ऐसी लड़कियां जिनका मूलांक 2 होता है वे काफी इमोशनल होती हैं.ऐसी लड़कियां सभी का सम्मान करने वाली होती हैं.
Numerology Prediction : सनातनी धर्म में ज्योतिष विद्या को काफी अहमियत दी गई है. फिर चाहे बात हो कुंडली देखकर भविष्यवाणी करने की, या हाथ देखकर जीवन की घटनाएं बताने की. कुछ इसी प्रकार अंक ज्योतिष में भी देखने को मिलता है. जहां मूलांक के आधार पर व्यक्ति के भूत, भविष्य और वर्तमान के बारे में काफी हद तक जाना जा सकता है. अंक ज्योतिष के अनुसार, आप संबंधित व्यक्ति के स्वभाव और उसके भविष्य के साथ उसका व्यक्तित्व सब कुछ जान सकते है. इस आर्टिकल में हमें भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं एक ऐसे अंक के बारे में जिसमें जन्म लेने वाली लड़कियां एक परफेक्ट वाइफ बनती हैं और वे जिस भी घर में जाती हैं उसके पति और घर की किस्मत चमक जाती है.
हर व्यक्ति का आदर-सम्मान
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसी लड़कियां जिनका मूलांक 2 होता है वे काफी इमोशनल होती हैं और उनका स्वभाव काफी अच्छा होता है. ऐसी लड़कियां सभी का सम्मान करने वाली होती हैं. ये रिश्तों को काफी अहमियत देती हैं और इस खास गुण के कारण ये हर किसी की चहेती होती हैं. इनको लेकर कहा जाता है कि ये जिस भी घर में शादी करके जाती हैं उसकी किस्मत चमक जाती है. ये अपने पति के साथ पूरे परिवार का ख्याल रखती हैं.
यह भी पढ़ें – बेडरूम में रखते हैं कैश बॉक्स? सबसे पहले जान लें वास्तु के कुछ खास नियम, नहीं तो झेलना पड़ेगा भारी नुकसान
घर-परिवार का हमेशा साथ देती हैं
मूलांक 2 वाली लड़कियों को अंक ज्योतिष में एक परफेक्ट बहू और पत्नी माना गया है. जो अपने परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहती हैं. वे परिवार की हर एक छोटी सी खुशी का ख्याल रखती हैं. ये लड़कियां जब अपने ससुराल जाती हैं तो सदस्यों के लिए तरक्की के द्वार खोल देती हैं. साथ ही उस घर में बरकत आने लगती है.
यह भी पढ़ें – 1 नहीं, बल्की 12 तरह के होते हैं कालसर्प दोष, इससे जीवन में बढ़ती हैं अनेक परेशानियां, जानें इनके बारे में
हमेशा दूसरों की करती हैं मदद
चूंकि, मूलांक 2 में जन्मी लड़कियां ईमानदार और साफ दिल की होती हैं इसलिए ये कभी किसी को दुखी होते नहीं देख सकतीं. इसलिए ये सभी का सम्मान करती हैं और सभी को खुश देखना चाहती हैं. ये बुद्धि में भी काफी तेज होती हैं.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 15:32 IST