Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionपिता के लिए लकी साबित होती हैं इन तारीखों में में जन्मी...

पिता के लिए लकी साबित होती हैं इन तारीखों में में जन्मी बेटियां, जिस घर में पड़ते कदम सौभाग्य और दौलत की नहीं रहती कमी

Lucky Girl For Father: सनातन धर्म में बेटियों को लक्ष्मी का स्वरूप बताया गया है. बेटियों के जन्म के बाद घर में धन-दौलत और सुख-शांति की कमी नहीं होती. वैसे तो सभी बेटियां किस्मत की धनी होती हैं, लेकिन कुछ तारीखों में जन्मी बेटियां अधिक सौभाग्यशाली बताई गई हैं. कहा जाता है कि ये बेटियां पिता के लिए तो लकी होती ही हैं, साथ ही जिस घर में जाती हैं वहां भी खुशियों की दौलत की कमी नहीं रहती है. आइए जानते हैं इन तारीखों के बारे में-

उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र बताते हैं कि, हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष का भी विशेष महत्व है. यह वैदिक ज्योतिष नव ग्रहों, नक्षत्रों के आधार पर भविष्य की जानकारी देता है. इसमें जातक की जन्मतिथि के अनुसार उसके मूलांक का निर्धारण किया जाता है. इसमें प्रत्येक जातक के लिए 01 से 09 अंक निर्धारित किए गए हैं. सभी मूलांक पर किसी न किसी ग्रह का अधिपत्य रहता है, जिसका प्रभाव जातक के जीवन पर देखने को मिलता है.

ये है शुभ मूलांक: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, जो बेटियां पिता और पति दोनों के लिए लकी साबित होती हैं उनका मूलांक 3 होता है. इसका मतलब है कि ऐसी बेटियां जिनका जन्म किसी भी माह की 3, 12, 21 और 30 को हुआ हो. मूलांक 3 का स्वामी बृहस्पति है, जो सभी ग्रहों के गुरु कहलाते हैं. इस मूलांक की बेटियां का जज्बा काबिले तारीफ होता है.

माता-पिता का बढ़ाती मान: किसी भी माह की 3, 12, 21 और 30 में जन्मी बेटियां बुद्धि की तेज अपने माता-पिता का मान बढ़ाती हैं. माना जाता है कि इस मूलांक की बेटियां के कदम जिस भी घर में पड़ते हैं वहां सौभाग्य ही सौभाग्य रहता है. साथ ही धन-दौलत की भी कमी नहीं होती है.

पति के लिए भी लकी: मूलांक 3 की लड़कियों का दांपत्य जीवन बेहद सुखमय होता है. ये जितना पिता के लिए लकी होती हैं, उतनी ही पति के लिए भी. माना जाता है कि घर में इनके कदम पड़ते ही घर में खुशियों की बहार आने लगती है. वो जो एक बार ठान लेती हैं तो करके ही दम लेती हैं.

ये भी पढ़ें:  घर पर विधिपूर्वक कराना है भजन-कीर्तन, इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान, पूजा का मिलेगा दोगुना लाभ, वरना…

ये भी पढ़ें:  Mangal Gochar 2024: मंगल का मेष राशि में प्रवेश, ये गोचर 2 राशि के जातकों के लिए शुभ, मिलेगा बिछड़ा प्यार

व्यक्तित्व की धनी: इस मूलांक की बेटियां अपने व्यक्तित्व से किसी को भी आकर्षित कर लेती हैं. ये बेटियां कैरियर में ऊंचा मुकाम हासिल करती हैं. साथ ही इन पर मां लक्ष्मी की सदा कृपा बनी रहती है. इसकी वजह से इन्हें धन दौलत की कमी नहीं होती.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Horoscope


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular