NTPC: सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज बिजली उत्पादक और वितरक कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले दिन कंपनी का शेयर ₹378.35 के भाव पर बंद हुआ था. सोमवार 1 जुलाई 2024 कंपनी का शेयर ₹369.50 पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान इसमें लगभग 2.34% की गिरावट देखी गई है. अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि एनटीपीसी के शेयर में गिरावट क्यों आई है. कुछ विश्लेषकों का मानना है कि हाल ही में जारी किए गए बॉन्ड के कारण यह गिरावट देखने को मिली है. एनटीपीसी हाल ही में बॉन्ड के जरिए 1200 करोड रुपए जुटाने का प्रस्ताव रखा है.
Also Read: सात साल के जीएसटी ने कर दिया कमाल, 95.58 लाख करोड़ रुपये से खजाना मालामाल
कितने फंड जुटाने का प्रस्ताव
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन यानी NTPC लिमिटेड को कंपनी के बोर्ड से 12,000 करोड़ रुपए जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। कंपनी के अनुसार कंपानी यह फंड कंपनी सिक्योर्ड/अनसिक्योर्ड, रिडिमेबल, टैक्सेबल/टैक्स-फ्री, क्युमुलेटिव/नॉन-क्युमुलेटिव और नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (बॉन्ड्स/NCDs) को जारी कर जुटाएगी. NTPC ने यह जानकारी स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी है.NTPC ने इस बोर्ड मीटिंग में कहा, ‘हम सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड ने शनिवार 29 जून 2024 को अपनी मीटिंग में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन फंड जुटाने के लिए अप्रूवल दे दिया है।
कितना रिटर्न देती है यह कम्पनी
एनटीपीसी भारत की अग्रणी बिजली उत्पादक कंपनियों में से एक है। पिछले एक साल में इसने 100.63% का रिटर्न दिया है. वित्त वर्ष 24 में एनटीपीसी समूह की कुल आय 1,81,166 करोड़ रुपये रही थी जो की इसके पिछले वर्ष 177,977 करोड़ रुपये थी. वित्त वर्ष 2024 के लिए समूह का PAT वैल्यू 21,332 करोड़ रुपये रहा था , जो की पिछले वर्ष के PAT वैल्यू 17,121 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग 25 प्रतिशत अधिक है. अगर हम एनटीपीसी के वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही की बात करे तो यह मुनाफा सालाना आधार पर ₹6460.05 करोड़ है. वहीं इसके पिछले वर्ष इसी समान तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा ₹4,871.55 करोड़ रहा था.
Also Read: Vedanta के हाथ लगी तांबे की चाबी, अब रॉकेट बनेंगे शेयर