Monday, December 16, 2024
HomeBusinessNPS Vatsalya: नौकरी-पेशा लोगों के बच्चों को भी मिलेगी पेंशन, बस करना...

NPS Vatsalya: नौकरी-पेशा लोगों के बच्चों को भी मिलेगी पेंशन, बस करना होगा ये काम

NPS Vatsalya: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में नौकरी-पेशा लोगों के साथ-साथ उनके बच्चों को भी पेंशन देने के प्लान (Minor Pension Plan) का ऐलान किया है. इस प्लान का नाम नई पेंशन योजना वात्सल्य (NPS Vatsalya) है. इस प्लान के तहत बच्चों के माता-पिता और अभिभावक योगदान करेंगे. जब नौकरी-पेशा लोगों के बच्चे बड़े हो जाएंगे, तब एनपीएस वात्सल्य सामान्य एनपीएस खाते में तब्दील हो जाएगा. इस प्लान को लाने के पीछे सरकार का मकसद नियोक्ता के खर्च की कटौती को कर्मचारियों के वेतन से 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी तक करने का है. इसका मतलब यह है कि जो नौकरी-पेशा आदमी एनपीएस के तहत योगदान करता है, उसके मूल वेतन से योगदान के नाम पर 10 फीसदी के बजाए 10 फीसदी रकम की कटौती की जाएगी.

क्या है एनपीएस वात्सल्य योजना?

एनपीएस वात्सल्य योजना नाबालिगों के लिए एक सरकारी योजना है. इसके तहत नाबालिग बच्चों के माता-पिता या अभिभावक योगदान कर सकते हैं. इस योजना में 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए निवेश किया जा सकेगा. 18 साल की उम्र पूरा होने के बाद एनपीएस वात्सल्य सामान्य एनपीएस योजना में तब्दील हो जाएगा. सरकार की इस योजना से नौकरी-पेशा लोगों के पेंशन फंड में जमा होने वाली रकम में बढ़ोतरी होगी और उन्हें पेंशन के तौर पर अधिक आमदनी हो सकेगी. पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) एनपीएस को पीएफआरडीए अधिनियम, 2013 के तहत नियंत्रित और प्रशासित करता है.

ये भी पढ़ें: Gold Price: सरकार के एक कदम से 3000 से अधिक सस्ता हो गया सोना, चांदी 3500 रुपये टूटी

एनपीएस वात्सल्य में कौन कर सकता है योगदान

एनपीएस वात्सल्य में भारत का कोई भी नागरिक योगदान कर सकता है. इसमें सरकार की ओर से छूट यह दी गई है कि भारत के विदेशी नागरिक भी योगदान कर सकते हैं. इसके लिए शर्त यह है कि एनपीएस में आवेदन जमा करने की तिथि तक उम्र 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए. इसके बाद आप ऑनलाइन ई-एनपीएस या पीओपी या फिर पीओपी-एसपी के जरिए आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Income Tax: न्यू टैक्स स्लैब में 1.75 लाख का फायदा, तो ओल्ड में 10 लाख पर नहीं लगेगा टैक्स, जानें कैसे

एनपीएस में कैसे खोलेंगे ऑनलाइन खाता

  • एनपीएस में खाता खोलने के लिए सबसे पहले ई-एनपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर nsdl.com/eNPS/NationalPension-System.html पर विजिट करना होगा.
  • इसके अलावा, किसी अधिकृत बैंक या वित्तीय संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी एनपीएस खाता खोलने के लिए आवेदन किया जा सकता है.
  • ई-एनपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद ‘रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें और न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन को चुनें.
  • इसके बाद आवेदक अपना आधार या पैन नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का ब्योरा दर्ज करें.
  • एनपीएस खाता विवरण को बनाए रखने के लिए तीन केंद्रीय रिकॉर्डकीपिंग एजेंसियों में से एक को चुनना होगा.
  • इसके बाद आपके पास ओटीपी आएगा.
  • ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद मांगी गई निजी जानकारी देनी होगी.
  • इसके बाद एनपीएस का खाता खुल जाएगा.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular