Tuesday, October 22, 2024
HomeSportsना 'विराट कोहली' ना ही 'केन विलियमसन' यह पूर्व भारतीय है James...

ना ‘विराट कोहली’ ना ही ‘केन विलियमसन’ यह पूर्व भारतीय है James Anderson का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज – Prabhat Khabar

James Anderson: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, जो बुधवार (10 जुलाई) को इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं, उन्होंने बल्लेबाजी सुपरस्टार विराट कोहली, केन विलियमसन और दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ को नजरअंदाज करते हुए एक पूर्व भारतीय कप्तान को अपने करियर में सामना करने वाले सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में चुना है. 41 वर्षीय तेज गेंदबाज, जिनके नाम अब तक खेले गए 187 टेस्ट मैचों में 700 विकेट हैं, उनके अनुसार सचिन तेंदुलकर उनके 21 साल के करियर में सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं, जो इस सप्ताह समाप्त हो जाएगा.

‘मुझे लगता है कि सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं’: Anderson

लॉर्ड्स में अपने विदाई टेस्ट की शुरुआत से पहले स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पर एक Q and A सत्र के दौरान एंडरसन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं.’ एंडरसन ने भारत के खिलाफ 39 टेस्ट मैच खेले हैं और 149 विकेट लिए हैं. उन्होंने तेंदुलकर को नौ बार आउट किया है. इस तेज गेंदबाज से पूछा गया कि उन्होंने अब तक किस सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का सामना किया है, जिसके जवाब में उन्होंने ग्लेन मैकग्राथ और डेल स्टेन का नाम लिया.

James anderson retirement

उन्होंने कहा, ‘मैंने जिन गेंदबाजों का सामना किया है, उनमें से सर्वश्रेष्ठ शायद ग्लेन मैकग्राथ या डेल स्टेन हैं. दोनों में से किसी एक को चुनना मुश्किल है. थोड़े अलग गेंदबाज हैं, लेकिन दोनों विश्व स्तरीय हैं.’ टेस्ट और वनडे में इंग्लैंड के लिए आलटाइम अग्रणी विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने यह भी खुलासा किया कि 2013 के ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क का आउट करना उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ विकेट है और उसी मैदान पर भारत के खिलाफ उनकी 81 रन की पारी उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है, जिस पर उन्हें सबसे अधिक गर्व है.

किस उपलब्धि पर है James Anderson को सबसे ज्यादा गर्व

एंडरसन ने कहा, ‘करियर की उपलब्धि के तौर पर मुझे सबसे ज्यादा गर्व भारत के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में उनके द्वारा बनाए गए 81 रनों पर है. मुझे पता है, मुझे शायद विकेट या गेंदबाजी प्रदर्शन चुनना चाहिए, लेकिन बल्ले से 81 रन बनाना, मुझे लगता है, यह कुछ ऐसा है जिस पर मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने ऐसा किया है.’

Also Read: BCCI prize money: Rahul Dravid ने 2.5 करोड़ के अतिरिक्त बोनस को ठुकराया

Pakistan Cricket Board ने वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को चयन समिति से किया बर्खास्त

James Anderson WI के खिलाफ खेलेंगे आखिरी टेस्ट

टेस्ट मैचों में 700 बल्लेबाजों को आउट करने वाले पहले तेज गेंदबाज एंडरसन को वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड के लिए अपने आखिरी टेस्ट में 13 विकेट की जरूरत है, ताकि वह मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज और कुल मिलाकर तीसरे क्रिकेटर बन सकें. अगर वह कम से कम नौ बल्लेबाजों को आउट करने में सफल हो जाते हैं, तो वह वॉर्न के 708 विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे और टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में अपना करियर खत्म करेंगे.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular