Saturday, November 23, 2024
HomeEntertainmentNayak: मिस्टर इंडिया नहीं बल्कि बॉलीवुड का ये हैंडसम हंक बनता एक...

Nayak: मिस्टर इंडिया नहीं बल्कि बॉलीवुड का ये हैंडसम हंक बनता एक दिन का CM

Nayak: फिल्ममेकर शंकर ज्यादातर तमिल इंडस्ट्री में काम करते हैं, लेकिन अब उन्होंने बाकी भाषाओं में भी फिल्में बनाना शुरू कर दिया है. हाल ही में, उन्होंने राम चरण के साथ तेलुगु फिल्म ‘गेम चेंजर’ का निर्देशन किया, जो जल्द ही थियेटर्स में रिलीज होने वाली है. उनकी हिंदी रिलीजों में सबसे पॉपुलर फिल्म ‘नायक: द रियल हीरो’ है, जिसमें अनिल कपूर नजर आए थे. ‘नायक: द रियल हीरो’ एक तमिल फिल्म ‘मुद्हलवन’ की रीमेक है, जिसका निर्देशन शंकर ने खुद किया था. बाद में, उन्होंने इसे हिंदी में भी बनाने का फैसला किया.

नायक के लिए शाहरुख नहीं बल्कि अनिल कपूर थे पहली पसंद
हालांकि, सभी को यह नहीं पता कि अनिल कपूर फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे. शंकर ने ‘नायक’ के लिए सबसे पहले शाहरुख खान को साइन किया था. रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि शाहरुख ने फिल्म साइन करने के लिए सिर्फ 1 रुपया लिया था और अपना इंटरेस्ट भी दिखाया था. लेकिन बाद में, जब शाहरुख़ खान ने मूल तमिल फिल्म ‘मुद्हलवन’ देखी, तब उन्होंने फिल्म पर काम करने के बारे में अपने विचार बदल लिए. उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्म अच्छी लगी, लेकिन उन्हें लगा कि 1 दिन का मुख्यमंत्री कॉन्सेप्ट नार्थ इण्डियन्स को शायद उतना पसंद नहीं आएगा. उन्हें मूवी की सक्सेस पर डाउट हुआ था.

Read Also- Nayak 2: फिर CM बने दिखाई देंगे अनिल कपूर, उनका साथ देंगी रानी मुखर्जी, सीक्वल को लेकर आया बड़ा अपडेट

स्क्रिप्ट बदलने की शाहरुख ने की थी मांग
एस शंकर ने आगे कहा, शाहरुख खान ने स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव करने के लिए कहा था, लेकिन फिल्म प्रोडूसर ने कुछ भी बदलने से साफ मना कर दिया और फिल्म को तमिल जैसा ही रखना पसंद किया, इसलिए शाहरुख खान को प्रोजेक्ट से हटाया गया और उनकी जगह अनिल कपूर को फिल्म में ले लिया गया. फिल्म की कहानी की बात करें तो मूवी में एक पत्रकार शामिल था, जो राज्य के मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान, एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनने की चुनौती स्वीकार करता है. वह कई फैसले लेता है, जो जनता के हित में होती है. ‘नायक‘ ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. हालांकि लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान अगली बार ‘द किंग’ में नजर आएंगे, जहां वह अपनी बेटी सुहाना के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे.

रिपोर्ट- साहिल शर्मा

Read Also- Nayak से लेकर Peepli Live तक, जर्नलिज्म पर बेस्ड ये फिल्में आपको सोचने पर कर देगी मजबूर


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular