Wednesday, October 16, 2024
HomeWorldNobel Prize 2024:रसायन शास्त्र में नोबेल पुरस्कार का ऐलान

Nobel Prize 2024:रसायन शास्त्र में नोबेल पुरस्कार का ऐलान

Nobel Prize 2024: इस साल रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार डेविड बेकर, डेमिस हस्साबिस और जॉन जंपर को प्रोटीन पर उनके अनुसंधान के लिए दिया गया है. रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज के महासचिव हैंस एलेग्रेन ने बुधवार को उनके नाम की घोषणा की. बेकर सिएटल में यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन में जबकि हस्साबिस और जंपर लंदन में गूगल डीपमाइंड में काम करते हैं. डेविड बेकर को कम्प्यूटेशनल प्रोटीन डिजाइन के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया है. वहीं, दूसरा आधा हिस्सा संयुक्त रूप से डेमिस हसाबिस और जॉन एम जम्पर को प्रोटीन संरचना भविष्यवाणी के लिए देने का फैसला किया है.

प्रोटीन पर काम करने के लिए मिला रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार
नोबेल समिति ने कहा कि 2003 में बेकर ने एक नया प्रोटीन डिजाइन किया था और तब से उनके अनुसंधान समूह ने एक के बाद एक कल्पनाशील प्रोटीन का निर्माण किया है, जिसमें ऐसे प्रोटीन शामिल हैं जिनका उपयोग फार्मास्यूटिकल्स, टीकों, नैनोमैटेरियल और छोटे सेंसर के रूप में किया जा सकता है. समिति ने कहा कि हस्साबिस और जंपर ने एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता मॉडल तैयार किया जो लगभग उन सभी 20 करोड़ प्रोटीन की संरचना का पूर्वानुमान व्यक्त करने में सक्षम है जिनकी पहचान अनुसंधानकर्ताओं ने की है. पिछले साल रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार अमेरिका के तीन वैज्ञानिकों मौंगी बावेंडी, लुई ब्रूस और एलेक्सी एकिमोव को सूक्ष्म ‘क्वांटम डॉट्स’ पर उनके काम के लिए प्रदान किया गया था.

बता दें, इस साल के नोबेल पुरस्कारों की घोषणा सोमवार से शुरू हुई. माइक्रो आरएनए की खोज के लिए अमेरिकी वैज्ञानिकों विक्टर एंब्रोस और गैरी रुवकुन को चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार दिया गया. मंगलवार को जॉन होपफील्ड और ज्योफ्री हिंटन को मशीन लर्निंग को सक्षम बनाने वाली खोजों के लिए भौतिकी के नोबेल पुरस्कार देने का घोषणा की गई. अब कल यानी गुरुवार को साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की जाएगी. शांति के लिए नोबेल पुरस्कार की घोषणा शुक्रवार को और अर्थशास्त्र के लिए यह घोषणा 14 अक्टूबर को होगी. भाषा इनपुट से साभार

Also Read: Cabinet Meeting: कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले, दिसंबर 2028 तक गरीबों को मिलता रहेगा मुफ्त अनाज



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular