Sunday, October 20, 2024
HomeReligionनिर्जला एकादशी की तारीख पर बड़ा कन्फ्यूजन, व्रत 17 को रखें या...

निर्जला एकादशी की तारीख पर बड़ा कन्फ्यूजन, व्रत 17 को रखें या 18 जून को? पंडित जी से जानें सही डेट

निर्जला एकादशी का व्रत 17 जून को रखना है या 18 जून को? सवाल इसलिए है क्योंकि निर्जला एकादशी के लिए आवश्यक ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी तिथि 17 और 18 जून यानी दोनों दिन है. ऐसे में कैसे तय करें कि निर्जला एकादशी का व्रत कब है. मान्यताओं के अनुसार, जिस दिन एकादशी ति​​​थि में सूर्योदय होगा, उस दिन ही व्रत रखा जाएगा. लेकिन इस बार दोनों ही दिन एकादशी तिथि में सूर्य का उदय हो रहा है. दोनों ही दिन उदयातिथि प्राप्त हो जा रही है. आइए वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि निर्जला एकादशी व्रत की सही डेट क्या है?

17 और 18 जून दोनों दिन है एकादशी
ज्योतिषाचार्य डॉ. तिवारी कहते हैं कि पंचांग के अनुसार देखा जाए तो इस बार ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी की तिथि 17 जून सोमवार को प्रात: 04 बजकर 43 मिनट पर ही शुरू हो रही है और उस दिन सूर्योदय 05:23 ए एम पर हो रहा है. वहीं ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी तिथि का समापन 18 जून मंगलवार को 07:24 ए एम पर होगा. उस दिन भी सूर्योदय 05:23 ए एम पर हो रहा है. ऐसे में दोनों ही दिन ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी तिथि है.

ये भी पढ़ें: निर्जला एकादशी पर पढ़ें यह व्रत कथा, भगवान विष्णु की कृपा से मिलेगा मोक्ष, जानें मुहूर्त, पारण

निर्जला एकादशी व्रत की सही तारीख
ज्योतिषाचार्य डॉ. तिवारी के अनुसार, यदि इस तरह की स्थिति पैदा होती है तो खासकर एकादशी व्रत में द्वादशी तिथि के समापन का विचार करते हैं क्योंकि व्रत का पारण द्वादशी के समापन से पूर्व होता है. कहने का अर्थ यह है कि हरि वासर के समय में एकादशी का पारण वर्जित है. द्वादशी तिथि के प्रथम चरण के बीतने के बाद ही पारण होता है.

अब द्वादशी तिथि 18 जून को 07:24 ए एम से शुरू होकर 19 जून को 07:28 ए एम पर खत्म होगी. ऐसे में निर्जला एकादशी का व्रत 18 जून को रखना सही होगा और इसका पारण 19 जून को द्वादशी तिथि के समापन समय 07:28 ए एम से पूर्व कर लेना होगा.

निर्जला एकादशी व्रत 2024 मुहूर्त और पारण
निर्जला एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा आप सूर्योदय के बाद से कर सकते हैं क्योंकि उस समय शिव योग और स्वाति नक्षत्र है. 18 जून को लाभ-उन्नति मुहूर्त 10:38 ए एम से 12:22 पी एम तक और चर-सामान्य 08:53 ए एम से 10:38 ए एम तक है.

ये भी पढ़ें: सूर्य ने मिथुन में किया गोचर, 31 दिन किसी होगी राजा जैसी लाइफ, किस पर आएगा संकट? जानें अपना भाग्य

निर्जला एकादशी व्रत का पारण 19 जून बुधवार को सुबह 05:24 ए एम से 07:28 ए एम के बीच कर लेना चाहिए.

निर्जला एकादशी व्रत का महत्व
जो लोग 18 जून को निर्जला एकादशी व्रत रखेंगे, वे जान लें कि इस व्रत को करने से सभी पाप मिट जाते हैं. व्यक्ति को जीवन के अंत में मोक्ष की प्राप्ति होती है. यह एक मात्र ऐसा व्रत है, जिसे भीमसेन ने भी किया था, जिसकी वजह से निर्जला एकादशी को भीमसेनी एकादशी भी कहते हैं.

Tags: Dharma Aastha, Lord vishnu, Nirjala Ekadashi


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular