Thursday, December 5, 2024
HomeEntertainmentMaroon Color Sadiya: कम नहीं हो रहा निरहुआ-आम्रपाली दुबे के इस गाने...

Maroon Color Sadiya: कम नहीं हो रहा निरहुआ-आम्रपाली दुबे के इस गाने का क्रेज, VIDEO देख बढ़ जाएगी दिल की धड़कन

Maroon Color Sadiya: भोजपुरी एक्टर निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी हिट मानी जाती है. निरहुआ और आम्रपाली ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. उनका एक डांस वीडियो ‘मरून कलर सड़िया’ करोड़ों बार देखा गया है. ये सॉन्ग नया नहीं है, लेकिन फिर भी दर्शकों के बीच अभी भी वायरल है. इसका क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. इस सॉन्ग पर अबतक 22 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.

‘मरून कलर सड़िया’ मचा रहा सोशल मीडिया पर धूम

भोजपुरी गाना ‘मरून कलर सड़िया’ को नीलकमल सिंह और कल्पना ने अपनी आवाज दी है. इसके बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक ओम झा ने दिया है. यूट्यूब पर सॉन्ग को लेकर यूजर्स ने खूब सारे रिएक्शन दिए है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘ये गाना सुनकर दिल गदगद हो गया.’ एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘नीलकमल सिंह का ये गाना उनके सबसे बेहतरीन गानों में से एक है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा ही सॉन्ग होना चाहिए भोजपुरी में.’ एक यूजर ने लिखा, ‘ये गाना सीधा दिल में उतर गया.’ एक यूजर ने लिखा, ‘प्यारे लाल यादव जी को सलाम जो इतना सुंदर गीत लिखे.’

आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने इन फिल्मों में किया है काम

आम्रपाली दुबे और निरहुआ अगली बार फिल्म मैं मायके चली जाऊंगी में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इसके डायरेक्टर इस्तियाक शेख है और आप इसे यूट्यूब चैनल यशी फिल्म्स पर देख सकते हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें निरहुआ हिंदुस्तानी, निरहुआ हिंदुस्तानी 2, निरहुआ रिक्शावाला 2, पटना से पाकिस्तान, निरहुआ हिंदुस्तानी 3, निरहुआ चलल लंदन, सिपाही, राम लखन जैसे अन्य मूवीज शामिल है.

Also Read- Khesari Lal Yadav Song: मॉडर्न लड़की के चक्कर में पड़े खेसारी, ‘भोजपुरी बोले वाला’ गाना 11 दिन बाद भी कर रहा ट्रेंड, VIDEO


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular