Saturday, December 21, 2024
HomeEntertainmentदलजीत कौर और निखिल पटेल की क्यों टूटी शादी, बिजनेसमैन ने तोड़ी...

दलजीत कौर और निखिल पटेल की क्यों टूटी शादी, बिजनेसमैन ने तोड़ी चुप्पी

टेलीविजन एक्ट्रेस दलजीत कौर ने पिछले साल मार्च में केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी रचाई थी. निखिल से शादी करने से पहले, दलजीत ने साल 2009 में शालीन भनोट से शादी की थी. 2014 में, उनके बेटे, जेडन का जन्म हुआ. हालांकि, ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई और दोनों ने एक दूसरे संग तलाक ले लिया. दलजीत, लंबे समय तक सिंगल पेरेंट थीं, हालांकि बाद में उन्होंने प्यार को एक और मौका देने का फैसला किया, हालांकि, उन्हें नहीं पता था कि उनकी दूसरी शादी भी दुख में ही बदल जाएगी.

निखिल पटेल ने शेयर किया ऑफिशियल स्टेटमेंट
पिछले कुछ महीनों से अटकलें तेज थीं कि दलजीत और निखिल के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. अपने पति के बारे में दलजीत ने कई क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किए थे. जिसमें उन्होंने कहा था कि निखिल एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चला रहे हैं और हमारी शादी को स्वीकार करने से मना कर रहे हैं. अब निखिल पटेल ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया, जहां उन्होंने अपना पक्ष रखा.

Read Also- Dalljiet Kaur: पति निखिल पटेल से अलग होने की अफवाह पर दलजीत कौर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने कभी…

Read Also-दलजीत कौर के पहले पति से निखिल पटेल ने की थी मुलाकात, अब बताया शालीन भनोट से हुई थी क्या बातचीत

Read Also-दलजीत कौर ने दूसरी शादी के बाद शेयर किया इमोशनल पोस्ट, तलाकशुदा लोगों के लिए कही ये बात

क्यों अलग हुए दलजीत और निखिल
निखिल ने बताया कि वास्तव में ऐसा क्या हुआ कि शादी एक साल भी नहीं टिक पाई. स्टेटमेंट इस प्रकार है, इस साल जनवरी में, दलजीत ने अपने बेटे जेडन के साथ केन्या छोड़कर भारत लौटने का फैसला किया, जिसके कारण वह अलग हो गए. यह निर्णय तब आया जब निखिल और दलजीत दोनों को एहसास हुआ कि उनके परिवार की नींव उतनी मजबूत नहीं है जितनी उन्हें उम्मीद थी, जिससे दलजीत के लिए केन्या में बसना मुश्किल हो गया.

दलजीत खुद को नहीं कर पा रही थी केन्या में सेटल
बयान में आगे कहा गया है कि मार्च 2023 में, निखिल और दलजीत ने मुंबई में एक दूसरे संग सात फेरे लिए थे. हालांकि यह सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण था, लेकिन यह कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं था. अपना 10- परसेंट देने के बाद भी दलजीत केन्या की लाइफ में सेटल नहीं हो पा रही थी, वह हर रोज संघर्ष कर रही थी. इंडिया में उनका काम था और यहां वो कुछ नहीं कर पा रही थी. इन सब के वजह से दोनों की शादी टूटने लगी और उस दिन उनके जाने से निखिल के लिए उनके रिश्ते का अंत हो गया और उन्होंने पॉजिटिव तरीकेसे आगे बढ़ने का फैसला किया.

दलजीत निखिल के लाइफ में आना चाहती हैं वापस
जिस बात ने सभी का ध्यान खींचा वह यह है कि बयान में बताया गया कि दलजीत ने अब निखिल के जीवन में वापस लौटने की इच्छा जताई है. निखिल ने कहा, “मैंने हमेशा स्पष्टता और सम्मान के साथ गलतफहमियों को संबोधित करने में विश्वास किया है. न केवल मेरे लिए, बल्कि इसमें शामिल सभी लोगों के लिए रिकॉर्ड को सही करना महत्वपूर्ण है. मैं ईमानदारी से दलजीत को शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि हम सभी सकारात्मक रूप से आगे बढ़ सकते हैं.”

Read Also- Dalljiet Kaur: पति निखिल पटेल से अलग होने की अफवाह पर दलजीत कौर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने कभी…


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular