Wednesday, November 20, 2024
HomeBusinessRBI के बूस्टर डिविडेंड से ऑल-टाइम हाई पर Nifty

RBI के बूस्टर डिविडेंड से ऑल-टाइम हाई पर Nifty

Nifty All-Time High: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से सरकार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दिए जाने वाले 2.11 लाख करोड़ रुपये के बूस्टर डिविडेंट के दम से गुरुवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया. हालांकि, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स भी दोपहर के कारोबार में 1,196.98 अंकों से अधिक चढ़ गया. कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स 1,196.98 अंकों की छलांग लगाते हुए रिकॉर्ड 75,418.04 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी भी 369.85 अंक उछलकर 22,967.65 अंक के अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा.

इन कंपनियों के शेयरों में रही तेजी

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई. सन फार्मा, पावरग्रिड, एनटीपीसी और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर नुकसान में रहे थे.

अनुमान से अधिक लाभांश

आरबीआई ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार को 2.11 लाख करोड़ रुपये के लाभांश भुगतान को बुधवार को मंजूरी दे दी थी. यह केंद्रीय बैंक की ओर से अबतक का सर्वाधिक लाभांश भुगतान होगा. यह चालू वित्त वर्ष के बजट अनुमान की तुलना में दोगुना से भी अधिक है. अंतरिम बजट में सरकार ने आरबीआई और सार्वजनिक क्षेत्र के वित्तीय संस्थानों से कुल 1.02 लाख करोड़ रुपये की लाभांश आय का अनुमान जताया था.

आरबीआई ने सरकार के लिए खोला खजाना, लाभांश देने में तोड़ा रिकॉर्ड

जापान का निक्की फायदे में

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की फायदे में रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 686.04 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.

पुरानी और नई टैक्स व्यवस्था में कौन सबसे अधिक फायदेमंद, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट?


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular