Tuesday, December 17, 2024
HomeHealthDengue and Malaria : सावधान! मलेरिया और डेंगू के मामले में रिकॉर्ड...

Dengue and Malaria : सावधान! मलेरिया और डेंगू के मामले में रिकॉर्ड तोड़ इजाफा, स्वास्थ्य विभाग ने दी चेतावनी

Dengue and Malaria : दिल्ली एनसीआर में मच्छर जनित रोगों के मामलों तेजी से इजाफा हुआ है जिसके कारण स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ गई है. दिल्ली में डेंगू के साथ मलेरिया के रोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. हाल ही में मिली रिपोर्ट्स के अनुसार मलेरिया से संक्रमित लोगों के केसेस नोएडा के पिछले 3 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Dengue and Malaria : मलरिआ के मामले

रिपोर्ट के अनुसार इस साल अभी तक मलेरिया की लगभग 106 रोगियों की जांच में मलेरिया होने की पुष्टि की गई है वही साल 2022 में मलेरिया के कुल 104 मामले सामने आए थे. और 2023 में मलेरिया के मंत्र 44 केसेस ही देखने को मिले थे स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को मच्छरों से उनका बचाव करने के उपाय करते रहने का परामर्श दिया है.

Dengue and Malaria : डेंगू के मामले

वही डेंगू के अब तक 128 मामलों की जांच कर पुष्टि की गई है राजधानी दिल्ली में सितंबर के आखिरी हफ्ते में डेंगू के लगभग 300 से ज्यादा नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं इस वर्ष 20 सितंबर तक दिल्ली एनसीआर में डेंगू के लगभग 1229 कैसे दर्ज किए गए और इनमें डेंगू के संक्रमण से दो लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी.

Dengue and Malaria : कैसे करें डेंगू मलेरिया से बचाव

दिल्ली की एक जिला मलेरिया अधिकारी ने जनता जनता को मच्छरों से बचाव और मच्छरों को पनपना से रोकने के उपाय नियमित रूप से करते रहने की सलाह दी है उसके अतिरिक्त अधिकारी ने कुछ जानकारी साझा करते हुए बताया कि मच्छरों के पान अपने के स्थानों की जांच जारी है.

जिन आवासीय सोसाइटी और घरों में मच्छरों के लार्वा पाए गए हैं वहां 150 से अधिक नोटिस जारी कर उन्हें इस बारे में जागरुक कर साफ सफाई के निर्देश दिए हैं. दरअसल, डेंगू और मलेरिया के मच्छर हर रुके हुए पानी में पनपते हैं, इसीलिए मानसून के सीजन में होने वाले जल जमाव को रोकना अति आवश्यक होता है. मलेरिया की स्थिति कुछ केसेस में जानलेवा भी हो सकती है.

Dengue and Malaria : रिपोर्ट पर ना करें पूरी तरह से विश्वास

ग्रेटर नोएडा स्थित अस्पतालों में हर दिन ओपीडी में डेंगू मलेरिया के रोगियों का इलाज किया जा रहा है बुखार की समस्या से ग्रसित आ रहे 60 फ़ीसदी लोगों में डेंगू का इलाज किया जा रहा है. किसी के साथ मलेरिया के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है चिंताजनक विषय यह है, कि कई जांचों में मलेरिया की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

लेकिन मरीज में उसके सारे लक्षण दिख रहे होते हैं, ऐसी स्थितियों में मरीज पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है क्योंकि उन्हें प्लेटलेट काउंट तेजी से घटने का खतरा बढ़ जाता है और लक्षण गंभीर रूप ले लेते हैं.

Dengue and Malaria : मलेरिया के लक्षण

मलेरिया से ग्रसित लोगों में आमतौर पर तेज बुखार और ठंड लगने की समस्या होती है इसके अतिरिक्त कुछ स्थितियों में लोगों को उल्टी पेट में दर्द मांसपेशियां जोड़ों में दर्द और जी मिचलाने की समस्या भी हो सकती है. संक्रमित मच्छर के काटने के बाद ही मलेरिया के लक्षण कुछ हफ्तों के भीतर दिखने लगते हैं.

अगर आपको यह आपके आसपास के लोगों में तीन से चार दिनों तक तेज बुखार की समस्या होती है, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह ले और जरूरी जांच करवाएं. समय पर इन बीमारियों का इलाज हो जाने पर इनके लक्षणों के गंभीर रूप लेने का खतरा कम रहता है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular