Netflix: अगर आप भी अपनी 9 टू 5 जॉब करके थक गए हैं और अपनी लाइफ में थोड़ा एंटरटेनमेंट लाना चाहते हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसी सीरीज के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप नेटफ्लिक्स पर देखकर ‘नेटफ्लिक्स और चिल’ कर सकते हैं. यह सीरीज इस वक्त नेटफ्लिक्स पर काफी ट्रेंड भी कर रही हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इनके नाम.
एमिली इन पेरिस 4
एमिली इन पेरिस एक अमेरिकन रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा सीरीज है, जिसे डैरेन स्टार ने बनाया है. इसके 4 सीजन के पहला भाग इस साल 15 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था. अब इसका दूसरा भाग 12 सितंबर को रिलीज होगा. सीरीज की कहानी एक अमेरिकन लड़की एमिली की कहानी है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए पेरिस जाती है लेकिन यहां उसे अपने काम दोस्ती और जिंदगी को लेकर कई तरीके की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इस सीरीज में एमिली का किरदार लिली कोलिंस ने निभाया है.
Also Read: OTT Adda फिर आई हसीन दिलरुबा ने ओटीटी पर मचाया धमाल, इंडियन 2 को छोड़ा पीछे
Also Read: Kalki 2898 AD OTT Release: आज से ओटीटी पर स्ट्रीम होगी ‘कल्कि 2898 एडी’, जानें टाइमिंग और देखने के लिए हो जाए तैयार
त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर
त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर एक हिंदी ड्रामा वेब सीरीज है, जिसे पुनीत कृष्ण कृष्णा ने क्रिएट किया है और राम संपथ ने प्रोड्यूस किया है. सीरीज में मानव कॉल, तिलोत्तमा शोमे, शुभ्राज्योति बरात और नैना सरीन मुख्य भूमिका में हैं. इस सीरीज की कहानी त्रिभुवन मिश्रा एक का अकाउंट चार्टर्ड अकाउंटेंट की है, जो नोएडा के एक सरकारी दफ्तर में काम करता है और साथ ही एक तरफ सेक्स वर्कर की पार्ट टाइम नौकरी भी करता है. इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते हैं.
द अंब्रेला एकेडमी
द अंब्रेला अकैडमी एक अमेरिकन सुपरहीरो वेब सीरीज है, जो एक कॉमिक बुक पर आधारित है. इसे स्टीव ब्लैक मैन ने क्रिएट किया है. इस सीरीज की कहानी कुछ सिबलिंग्स की है, जो अपने पिता की मौत के बाद एक साथ मिलते हैं. इनके पास कई सुपर पावर्स होती हैं, जिसकी मदद से यह फैमिली के कई राज से पर्दा उठाते हैं. द अंब्रेला अकैडमी को आप नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते हैं. यह सुपर हीरो लवर्स के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है.
ए गुड गर्ल्स गाइड टू मर्डर
ए गुड गर्ल्स गाइड टू मर्डर की कहानी ए गुड गर्ल्स गाइड तो मर्डर नाम के एक नवल पर आधारित है, जिसे होली जैक्सन ने लिखा है. इस सीरीज की कहानी एक 17 साल की लड़की की है, जो एक मर्डर के 5 साल बाद उसके असली कातिल के पीछे की गुत्थी को सुलझाती है. इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर इंजॉय कर सकते हैं.
अमेरिकन मर्डर: लैसी पीटरसन
इस वेब सीरीज की कहानी साल 2002 को यूएस के चर्चित केस लेसी पीटरसन के अचानक गायब और मर्डर की सच्ची घटना पर आधारित है. इस मर्डर मिस्ट्री को आप नेटफ्लिक्स पर देख कर सकते हैं.