Net Worth: भोजपुरी के दो सुपर स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बारे में अगर ये कहा जाए कि क्या आप उन्हें जानते हैं? तो इस सवाल पर शायद दो-चार लोग आपको भला-बुरा भी कह सकते हैं या ये भी तपाक-से कह देंगे, ‘भक्क… एकदम बकलोल हो का? पवन और खेसारी के कौन नहीं जानेगा?’ लेकिन, पहले वाले सवाल पर जो आपको तपाक-से बकलोल कह रहे हैं, उनसे एक और प्रतिप्रश्न आप पूछ दीजिए. ठीक है भैया हम बकलोले हैं, लेकिन अगर आप इन दोनों को जादे जानते हैं, तब बताइए तो कि पवन सिंह और खेसारी लाल के पास केतना पैसा है? जैसे ही आप ये सवाल पूछेंगे, तो हो सकता है कि वे भैया दिन में ही आसमान में तारे खोजते नजर आएंगे. अब जब आप इतनी तन्मयता से इसे पढ़ रहे हैं, तो हो सकता है कि आप भी नहीं जानते होंगे कि पवन सिंह और खेसारी लाल के पास कितनी संपत्ति है? तो फिर आइए जानते हैं.
पवन सिंह और खेसारी लाल कितनी लेते हैं फीस
चर्चा यह भी है कि भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार पवन सिंह खुद को पावर स्टार कहते हैं. उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान ये बात कही थी. वहीं, जब खेसारी लाल यादव से कहा गया कि पवन सिंह पावर स्टार कहते हैं, तो उन्होंने कहा था कि हम उनसे भी बढ़कर सुपर पावर स्टार हैं. इन सभी चर्चाओं से इतर जब उनकी संपत्ति और आमदनी की बात आती है, तो इसे हर कोई जानना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें: रतन टाटा के वसीयतनामे का खुलासा, पैट डॉग टीटो और शांतनु नायडू के नाम छोड़ गए दौलत
मीडिया की रिपोर्ट्स में यह बताया जाता है कि पवन सिंह सिंगिंग की दुनिया में बहुत ही ऊंचा नाम है और नाम के अनुसार उनकी फीस भी है. वे एक गाने के लिए कम से कम 2 से 3 लाख रुपये बतौर फीस लेते हैं. वहीं, जब वह कोई फिल्म करते हैं, तो एक फिल्म की फीस के तौर पर करीब 40 से 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं. वहीं, खेसारी लाल की बात करें, तो जब वे एक स्टेज शो करते हैं, तो उसकी फीस के तौर पर करीब 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं. इसके अलावा, जब वे फिल्म करते हैं, तो उसके लिए वे 50 से 60 लाख रुपये बतौर फीस लेते हैं.
पवन सिंह और खेसारी लाल के पास कितनी संपत्ति
वहीं, पवन सिंह और खेसारी लाल की संपत्ति के बारे में बात करें, तो पवन सिंह के पास करीब 41 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. इसमें करीब 3 करोड़ रुपये में मुंबई के लोखंडवाला का फ्लैट, बिहार के आरा में पुश्तैनी घर और जमीन, दो लग्जरी कारों में मर्सिडीज बेंज जीएलई 250डी और टोयोटा फॉर्च्यूनर शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 21X10X12 फॉर्मूला, हर बच्चा बन जाएगा करोड़पति
वहीं, खेसारी लाल की बात की जाए, तो उनके पास कुल संपत्ति करीब 14 करोड़ रुपये के आसपास है. इसमें उनका मुंबई का आलीशान और पटना में शानदार घर है. इन दोनों की कुल कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये बताई जाती है. खेसारी लाला के पास टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी गाड़ियां भी है. इसके अलावा, उनके पास बिहार के छपरा जिले के गांव में पुश्तैनी जमीन भी है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जाती है.
इसे भी पढ़ें: 70 साल के बुजुर्गों को पीएम मोदी का दिवाली गिफ्ट, 33 राज्यों में हेल्थ केयर स्कीम आयुष्मान भारत शुरू