Saturday, November 16, 2024
HomeWorldNepal Flood: नेपाल में भारी बारिश के बाद बाढ़ से हाहाकार, अबतक...

Nepal Flood: नेपाल में भारी बारिश के बाद बाढ़ से हाहाकार, अबतक 60 की मौत, स्कूल-कॉजेल 3 दिन बंद

Nepal Flood: नेपाल के कई हिस्सों में गुरुवार से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण आपदा अधिकारियों ने अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की है. नेपाल पुलिस के उप प्रवक्ता बिश्वो अधिकारी ने बताया कि लगातार बारिश के कारण नेपाल में हुई 60 लोगों की मौत 34 काठमांडू घाटी में हुई हैं. उन्होंने बताया कि बाढ़ में 36 लोग घायल भी हुए हैं. उन्होंने बताया कि देशभर में कुल 44 लोग लापता हैं जिनमें से 16 काठमांडू घाटी में लापता हैं. उन्होंने बताया कि एक हजार से ज्यादा लोगों को बचाया भी गया है.

बाढ़ के कारण स्कूल-कॉलेज तीन दिनों तक बंद

नेपाल में बाढ़ ने भयानक रूप ले लिया है. भारी बारिश की चेतावनी के बाद नेपाल के शिक्षा मंत्रालय ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को तीन दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया है.

भारी बारिश के बाद 44 स्थानों पर मुख्य राजमार्ग अवरुद्ध

नेपाल में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण देशभर में 44 स्थानों पर मुख्य राजमार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. कार्यवाहक प्रधानमंत्री एवं शहरी विकास मंत्री प्रकाश मान सिंह ने गृह मंत्री, गृह सचिव और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों समेत विभिन्न मंत्रियों की एक आपात बैठक बुलाई है और उन्हें खोज तथा बचाव अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने बताया कि काठमांडू में 226 मकान जलमग्न हो गए हैं और प्रभावित इलाकों में नेपाल पुलिस की ओर से लगभग तीन हजार सुरक्षाकर्मियों की बचाव टीम तैनात की गई है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular