Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentNeha Kakkar के मां बनने की खबरों पर पति रोहनप्रीत सिंह ने...

Neha Kakkar के मां बनने की खबरों पर पति रोहनप्रीत सिंह ने किया रिएक्ट, कहा- हो सकता है लोगों को…

सिंगर नेहा कक्कड़ के पति, एक्टर, सिंगर रोहनप्रीत सिंह इन दिनों अपने नये सॉन्ग काला माल को लेकर सुर्खियों में है. सॉन्ग में रोहनप्रीत के साथ-साथ बिग बॉस ओटीटी विनर सना मकबूल ने काम किया है. सॉन्ग 10 सितंबर को रिलीज किया गया था और अभी इसपर खूब रील्स बन रहे हैं. इस बीच रोहनप्रीत ने एक इंटरव्यू में नेहा संग तलाक और प्रेग्नेंसी की खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

कब मां बनेंगी नेहा कक्कड़ ?

सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में रोहनप्रीत सिंह ने नेहा संग तलाक और प्रेग्नेंसी की खबरों पर बात की. कुछ समय पहले दोनों के तलाक की खबरों ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा था. रोहनप्रीत ने कहा, ऐसी खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं है. आप किसका-किसका मुंह बंद करोगे. जिसे जो अच्छा लग रहा, उन्हें वो करने देना चाहिए.

रोहनप्रीत सिंह ने और क्या कहा ?

रोहनप्रीत सिंह ने आगे कहा, हो सकता है लोगों को ये सब करके खुशी मिल रही. ऐसे में किसी की खुशी क्यों छिननी. जिसे जो अच्छा लग रहा, उसे करने दो.

सबसे क्रेजी अफवाह क्या है रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़ को लेकर ?

सिद्धार्थ के इस सवाल पर रोहनप्रीत ने कहा, सबसे क्रेजी तो एक ये प्रेग्नेंसी वाला ही है.

नेहा संग तलाक की अफवाहों से निपटने पर रोहनप्रीत ने क्या कहा

टाइम्स नाउ से बातचीत में रोहनप्रीत ने नेहा कक्कड़ संग तलाक की अफवाहों पर कहा, आजकल ये व्यूज मैटर करती है. ट्रोल्स को लगता है ये सब करके व्यूज मिलेगा. मुझे लगता है कि ऐसा नेगेटिव लिखते है लोगों के बारे में तो लगता है, मजा आ गया. शायद इनको ये सब चीजें करके खुशी मिल रही है. उनकी असली खुशी क्या है पता नहीं. जिसके बारे में लिख रहे है, उनको फर्क नहीं पड़ना चाहिए. बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत ने साल 2020 में शादी किया था.

Also Read- Neha Kakkar Pregnant: मां बनने वाली हैं नेहा कक्कड़! खुद सिंगर ने खोला राज

Also Read- Indian Idol 14 में नेहा कक्कड़ को इस सिंगर ने किया रिप्लेस, जानें यहां

Entertainment Trending Video


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular