Tuesday, December 17, 2024
HomeSportsपाकिस्तान के अरसद नदीम देंगे Neeraj Chopra को कांटे का टक्कर

पाकिस्तान के अरसद नदीम देंगे Neeraj Chopra को कांटे का टक्कर

Neeraj Chopra: Peris Olympic 2024 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. पूरे देश की नजर इस वक्त ओलंपिक के ऊपर टिकी है. वहीं सभी भारतीय की नजर ओलंपिक के साथ-साथ भारत के स्टार भला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा पर टीकी हुई है. सभी चाहते हैं कि नीरज फिर एक बार वही कमाल करके दिखाए जो उन्होंने साल 2020 में टोक्यो ओलंपिक में करके दिखाया था. मगर खास बात तो ये है कि इस बार नीरज का टक्कर पाकिस्तान के स्टार भला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम के साथ है. सच तो ये है कि धीरे-धीरे ही सही पर निश्चित रूप से, पुरुषों की भाला फेंक में नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम की प्रतिद्वंद्विता विश्व एथलेटिक्स में सबसे प्रतिष्ठित मुकाबले में से एक बन रही है. दोनों जब भी सामने आए हैं. तब सभी को एक रोमांचक मैच देखने को मिला है.

Neeraj Chopra: दुनिया में गूंजता है नीरज का नाम

भारत के स्टार भला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को कोई ऐसा देश नहीं है जो नहीं पहचानता होगा. नीरज ने कई टूर्नामेंट में भाग लेकर स्वर्ण पदक को अपने नाम किया है. नीरज ने ओलंपिक, विश्व, एशियाई, राष्ट्रमंडल और डायमंड लीग चैंपियन जैसे टूर्नामेंट में अपने देश का झंडा फहराया है और सभी को गर्व से अपना सर ऊंचा करने का मौका दिया है. 25 साल की उम्र में भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपने खेल से जुड़ा हर बड़ा खिताब अपने नाम कर लिया है. चोपड़ा ने भारतीय एथलेटिक्स को पूरी दुनिया में एक खास मकाम तक पहुंचाया है.

Neeraj Chopra: बुडापेस्ट में हुई थी अरशद और नीरज के बीच कांटे की टक्कर

अरशद नदीम की उपलब्धियां भारतीय एथलीट के बराबर नहीं हैं, लेकिन 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप में नदीम का रजत पदक जीतना बड़ी उपलब्धियों में शामिल है. इसी जीत के साथ अरशद नदीम बुडापेस्ट 2023 में विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पहले पाकिस्तानी एथलीट बने. इसके अलावा उन्होंने बर्मिंघम 2022 में राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक जीतकर पाकिस्तान के 60 साल के इंतज़ार को ख़त्म किया था. दोनों एथलीटों के बीच हेड टू हेड मुकाबले की बात करें तो, नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम अब तक 9 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं, जिनमें 7 सीनियर और बाकी दो जूनियर प्रतियोगिताएं थीं.

इवेंट नीरज चोपड़ा अरशद नदीम
दक्षिण एशियाई खेल 2016, गुवाहाटी पहला स्थान (82.23मीटर) तीसरा स्थान (78.33मीटर)
एशियाई जूनियर चैंपियनशिप 2016, हो ची-मिन्ह दूसरा स्थान (77.60मीटर) तीसरा स्थान (73.40मीटर)
विश्व U20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2016, ब्यडगोस्ज़कज़* पहला स्थान (86.48मीटर) 30वां स्थान (67.17मीटर)
एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017, भुवनेश्वर पहला स्थान (85.23मीटर) 7वां स्थान (78.00मीटर)
राष्ट्रमंडल खेल 2018, गोल्ड कोस्ट पहला स्थान (86.47मीटर) 8वां स्थान (76.02मीटर)
एशियाई खेल 2018, जकार्ता पहला स्थान (88.06मीटर) तीसरा स्थान (80.75मीटर)
टोक्यो ओलंपिक 2020 पहला स्थान (87.58मीटर) 5वां स्थान (84.62मीटर)
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022, ओरेगॉन दूसरा स्थान (88.13मीटर) 5वां स्थान (86.16मीटर)
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023, बुडापेस्ट पहला स्थान (88.17मीटर) तीसरा स्थान (87.82मीटर)
नीरज चोपड़ा बनाम अरशद नदीम: हेड टू हेड रिकॉर्ड

Neeraj Chopra: पहली बार गुवाहाटी में भिड़े थे दोनों

पहली बार नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम का सामना गुवाहाटी में दक्षिण एशियाई खेल 2016 में हुआ था. जहां चोपड़ा ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि नदीम ने कांस्य पदक जीता. इस लेख को लिखे जाने तक, चोपड़ा हेड टू हेड रिकॉर्ड में नदीम के खिलाफ 9-0 से आगे हैं, जो उम्र में भारतीय एथलीट से एक साल बड़े हैं.

Neeraj Chopra: विश्व अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2016 में भी सामने सामने आए थे दोनों

नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम का आमना सामना साल 2016 में हुए विश्व अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी हुआ था. दोनों भला फेंक खिलाड़ी क्वालीफायर के ग्रुप ए में थे. उस साल नीरज ने क्वालीफायर राउंड में 78.20 मीटर थ्रो के साथ ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया और फाइनल में 86.48 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता था. नीरज का यह थ्रो अंडर-20 का विश्व रिकॉर्ड भी है. अरशद नदीम ग्रुप में 15वें स्थान पर रहे और फाइनल में जगह बनाने में असफल रहे. चोपड़ा के दबदबे के बाद भी नदीम साल 2018 से लगातार भारतीय दिग्गज की उपलब्धियों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

Neeraj Chopra: नदीम ने फेंका है 90 मीटर का थ्रो

बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेल में, चोपड़ा चोट की वजह से हिस्सा नहीं ले पाए थे. वहीं, नदीम ने 90.18 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया था और तत्कालीन विश्व चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स को मात दी थी. यह इतिहास में दूसरी बार हुआ था जब किसी एशियाई एथलीट ने प्रतिष्ठित 90 मीटर का आंकड़ा पार किया था. चीनी ताइपे के चाओ-त्सुन चेंग 2017 वर्ल्ड अंडरसाइड में 91.26 मीटर के एशियाई रिकॉर्ड-सेटिंग थ्रो के साथ पहले स्थान पर हैं. वहीं, नीरज चोपड़ा का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 89.94 मीटर है, जो स्वीडन में 2022 स्टॉकहोम डायमंड लीग में दर्ज किया गया था. यह थ्रो भारत का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है.

एथलीट व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ इवेंट
नीरज चोपड़ा 89.94मीटर स्टॉकहोम डायमंड लीग 2022
अरशद नदीम 90.18मीटर राष्ट्रमंडल खेल 2022, बर्मिंघम
नीरज चोपड़ा बनाम अरशद नदीम: व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular