Nawazuddin Siddiqui Birthday:किक और बजरंगी भाई जान जैसी सुपरहिट फिल्मों से जबरदस्त नाम कमाने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का आज 50वां जन्मदिन है. साल 1974, मई 19 को जन्मे नवाजुद्दीन मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर नगर के रहने वाले हैं. इनकी एक्टिंग का कोई जवाब ही नहीं. जब वो स्क्रीन पर आते है तो, दर्शकों की इनसे नजर नहीं हटती. उनकी दमदार एक्टिंग का हर कोई दीवाना है.
केमिस्ट और चौकीदार की नौकरी कर चुके हैं नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुजफ्फरपुर नगर की एक तहसील, बुढ़ाना के जमींदारी मुस्लिम परिवार के आठ बेटों में सबसे बड़े हैं. नवाजुद्दीन ने हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सल से केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. पढाई खत्म करने के बाद रोजगार की तलाश में नवाजुद्दीन इधर-उधर भटके और आखिर में उन्होंने वडोदरा में एक केमिस्ट की नौकरी की. बचपन से ही एक्टिंग में काफी दिलचस्पी रखने की वजह से उन्होंने नौकरी छोड़, दिल्ली के कुछ थिएटर ज्वाइन किए और वहां जाकर दिल्ली के राष्ट्रीय नाट्य विश्वविद्यालय यानी एनएसडी में एडमिशन ले लिया. विश्वविद्यालय में दोस्तों के साथ 10 से ज्यादा नाटकों में एक्टिंग भी की. एनएसडी से कोर्स पूरा करके बॉलीवुड इंडस्ट्री के गढ़ यानी मुंबई पहुचे. मुंबई में फिल्म में एक शॉर्ट पाने के लिए वह दर-दर भटके, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और ना ही अपनी मदद करने के लिए घरवालों पर आश्रित रहे बल्कि उन्होंने तो अपने आत्मसम्मान की कदर करके चौकीदार की नौकरी करना ज्यादा बेहतर समझा.
Tiku Weds Sheru में 28 साल छोटी अवनीत कौर संग लिप-लॉक पर नवाजुद्दीन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- रोमांस की कोई…
The Great Indian Kapil Show: कपिल के शो में होगी कार्तिक आर्यन की शादी, जानें अपकमिंग एपिसोड में कौन-कौन होंगे शामिल, VIDEO
सरफरोश से की करियर की शुरुआत
अपने सपनों को पूरा करने के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने काफी मेहनत की और अंत में वह समय आ ही गया जिसका उन्होंने काफी बेसब्री से इंतजार किया था. नवाजुद्दीन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘सरफरोश’ में एक छोटा सा रोल करके की थी. इनकी एक्टिंग मेकर्स को इतनी पसंद आई कि उन्हे लगातार फिल्मों का ऑफर मिलने लगे. सबसे ज्यादा नाम नवाजुद्दीन ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में कमाया. यही वह फिल्म है, जिसके लिए नवाजुद्दीन सबसे ज्यादा जाने जाते हैं और बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हुए.
रिपोर्ट- शीतल चौबे
इन खूंखार विलेन्स को देखकर उड़ गए सबके होश, इनके दम पर हिट हुई ये वेब सीरीज