Monday, December 16, 2024
HomeReligionNavratri 2024 8th day Maa Mahagauri Puja: नवरात्रि के आठवें दिन महागौरी...

Navratri 2024 8th day Maa Mahagauri Puja: नवरात्रि के आठवें दिन महागौरी की करें पूजा

Navratri 2024 8th day Maa Mahagauri Puja: नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी का पूजन कैसे करे भोग क्या लगाए कौन सा फूल चढ़ाने से माता प्रसन्न होती है. इसका ध्यान रखना जरूरी होता है नवरात्री के आठवें दिन महागौरी का पूजन करने का विधान है महागौरी के पूजन करने से स्त्री तथा पुरुष को अलग अलग प्रभाव पड़ता है. महागौरी के पूजा करने से राहु सम्बन्धित दोष दूर होते है. महागौरी माता ने आठ वर्ष की आयु में भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए कठोर तपस्या आरंभ करी थी. देवी भागवत कथा अनुसार एक समय महागौरी माता अपने पुजन में लीन थी. वहा पर भूखा शेर आया लेकिन महागौरी ने डरी नहीं शेर बैठा रहा भूख से परेशान शेर अस्वस्थ्य हो गया था उसको देखकर माता को दया आया तब माता ने उसको अपना सवारी के रूप में स्वीकार किया इसलिए महागौरी की सवारी वृषभ के साथ शेर भी है.

माता का स्वरूप

महागौरी के स्वरूप बिलकुल सफेद है उनके चेहरे पर पूर्ण वस्त्र तथा पूर्ण आभूषण धारण करती है.महागौरी की चार भुजाएं है एक भुजा में डमरू, दुसरे भुजा में त्रिशूल, तीसरे भुजा में वरमुद्रा तथा चौथे हाथ अभय मुद्रा में है, महागौरी का वाहन वृषभ है इनका चेहरा पूरा सफेद है. इसलिए इन्हे महागौरी के नाम से जाना जाता है.

आराधना तथा महत्व

महागौरी के पूजन करने से सभी कष्ट दूर होते है.मन शांत रहता है. महागौरी के पूजन नवरात्री के आठवें दिन किया जाता है. महागौरी के पूजन के साथ -साथ कन्या पूजन का बहुत महत्व है कुछ लोग अष्टमी के दिन ही कन्या पूजन करते है कुछ लोग नवमी के दिन पूजन करते है कन्या पूजन करते समय ध्यान रखें कन्या की आयु 02 वर्ष से उपर तथा 9 वर्ष तक होनी चाहिए.कन्या पूजन करते समय 9 दुर्गा के लिए नव कन्या का होना बहुत आवश्यक है.

महागौरी का पसंदीदा रंग

महागौरी को सफेद रंग बहुत प्यारा है इसलिए इनके पूजन करते समय सफेद रंग के फुल तथा सफेद रंग के वस्त्र धारण करके पूजन करने से उर्जा भरपूर बना रहता है.स्वास्थ्य ठीक रहता है.

नवरात्रि के आठवें दिन भोग क्या लगाए

नवरात्री के आठवें दिन महागौरी के पूजन में सफेद रंग से बने हुए मिठाई का भोग लगाएं महागौरी माता को नारियल बहुत पसंद है नारियल से बनी हुई वस्तुओं को भोग लगाएं.

महागौरी कौन से ग्रह को नियंत्रण करती है

नवरात्री के आठवें दिन महागौरी के पूजन से राहु सम्बंधित समस्या दूर होता है अगर कुंडली में राहु अनुकूल नहीं है या राहु की महादशा चल रहा है इस अवस्था में महागौरी के पूजन से नियंत्रित रहता है.

विशेष टोटका

महागौरी की कृपा से विवाहित स्त्री को हमेशा सुहागन बना रहने की आशीर्वाद मिलता है महागौरी के पूजन विवाहित महिलाए मंदिर में जाकर लाल चुनरी चढ़ाने से सभी मनोकामना पूर्ण होता है.जिनका विवाह नहीं हुआ है वह अगर महागौरी का पूजन करे इनके पुजन करने से विवाह का योग बन जाता है.उनका आशीर्वाद मिलता है.


जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है


ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular