Navratri 2024 4th Day, Maa Kushmanda Aarti: कल यानी 6 अक्टूबर, नवरात्रि का चौथा दिन है. इस दिन मां दुर्गा के चौथे स्वरूप, मां कूष्मांडा की पूजा और आराधना की जाती है. नवरात्रि के इस विशेष अवसर पर मां कूष्मांडा की साधना करने से भक्तों को कठिन से कठिन रोगों से मुक्ति और उत्तम स्वास्थ्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है. देवी कूष्मांडा रिद्धि और सिद्धि प्रदान करने वाली मां मानी जाती हैं.
मां कूष्मांडा की आरती (Maa Kushmanda Aarti)
कूष्मांडा जय जग सुखदानी.
मुझ पर दया करो महारानी॥
पिगंला ज्वालामुखी निराली.
शाकंबरी मां भोली भाली॥
Navratri 2024 4th Day, Maa Kushmanda Vrat Katha In Hindi: नवरात्र के चौथे दिन आज पढ़ें मां कुष्मांडा की कथा
लाखों नाम निराले तेरे .
भक्त कई मतवाले तेरे॥
भीमा पर्वत पर है डेरा.
स्वीकारो प्रणाम ये मेरा॥
सबकी सुनती हो जगदंबे.
सुख पहुँचती हो मां अंबे॥
तेरे दर्शन का मैं प्यासा.
पूर्ण कर दो मेरी आशा॥
माँ के मन में ममता भारी.
क्यों ना सुनेगी अरज हमारी॥
तेरे दर पर किया है डेरा.
दूर करो माँ संकट मेरा॥
मेरे कारज पूरे कर दो.
मेरे तुम भंडारे भर दो॥
तेरा दास तुझे ही ध्याए.
भक्त तेरे दर शीश झुकाए॥