Saturday, November 16, 2024
HomeReligionसूर्य की तरह चमक उठेगी किस्मत! नौतपा में सरल और सटीक विधि...

सूर्य की तरह चमक उठेगी किस्मत! नौतपा में सरल और सटीक विधि से दें अर्घ्य, इस दौरान दान करें ये चीजें

हाइलाइट्स

इस साल नौतपा 25 मई से 2 जून तक रहेगा.नौतपा में सूर्य की किरणें बहुत तेज होती हैं.

Nautapa 2024 Upay : हर वर्ष गर्मी के मौसम में 9 दिनों तक गर्मी अपने चरम पर रहती है, जिसे नौतपा कहा जाता है. इन 9 दिनों का धार्मिक ग्रंथों और ज्योतिष शास्त्र में विशेष महत्व बताया गया है. इस दौरान अगर विधि विधान से सूर्य देव की पूजा की जाए तो न सिर्फ आपको इसका शुभ फल प्राप्त होता है, बल्कि ऐसा करने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. मान्यता है कि नौतपा में सूर्य की किरणें बहुत तेज होती हैं, जो जनमानस को अपनी तपन से बेहाल कर देती है. इस दौरान सूर्य देव को नियम के अनुसार जल चढ़ाएं तो ये घर के बरकत और खुशहाली में बढ़ोत्तरी होती है. आपको बता दें कि इस साल नौतपा 25 मई से 2 जून तक रहेगा. आइए जानते हैं दिल्ली निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित आलोक पाण्ड्या से सूर्य देव को जल अर्पित करने की सही विधि.

नौतपा में करें दान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में आ रही हर समस्या से आपको छुटकारा मिल जाए और आपको करियर में तरक्की प्राप्त हो तो नौतपा में जरूरतमंद लोगों को कपड़े, जूते-चप्पल, पानी और खाने की चीजों का दान करें.

यह भी पढ़ें – Dinner Best Time: सूर्यास्त से पहले क्यों करना चाहिए भोजन? क्या कहते हैं धार्मिक ग्रंथ, जानें डिनर का सही समय

सूर्य देव को अर्घ्य देने की विधि
-सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर भगवान सूर्य देव को जल अर्पित करें.

-ध्यान रहे कि जल चढ़ाने के लिए तांबे के कलश का ही इस्तेमाल करें, जिसमें लाल फूल, अक्षत, गुड़, रोली जरूर मिलाएं.

-जल चढ़ाते समय पूर्व दिशा की तरफ अपना मुंह रखें फिर जल अर्पित करें.

-सूर्य देव को जल चढ़ाने के लिए सबसे से उत्तम समय सूर्योदय होता है. इस वक्त जल अर्पित करें.

-जल चढ़ाते वक्त सूर्य देव के मंत्रों या गायत्री मंत्र का जाप करें. इस दौरान ध्यान रहे कि उच्चारण सही हो.

यह भी पढ़ें – 4 राशि के जातकों को फलता है नीलम, बन सकते हैं रंक से राजा, कैसे करें धारण?

-जब आप जल अर्पित कर रहें, होंगे उस वक्त जूते-चप्पल बिल्कुल धारण न करें और एक पैर ऊपर उठा कर ही सूर्य देव को अर्घ्य दें.

-सच्चे मन से सूर्य देव से प्रार्थना करें और अगर पूजा में कोई भूल हो गई हो तो भूलचूक की क्षमा भी मांगें.

Tags: Dharma Aastha


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular