गुरुवार का दिन देव गुरु बृहस्पति को समर्पित है.हर गुरुवार इन मंत्रों का जाप आपको फायदा पहुंचाएगा.
Naukri Ke Liye Upay: हर व्यक्ति के मन में अच्छी नौकरी और खूब सारा पैसा कमाने की चाहत होती है. लेकिन कई बार अच्छी खासी योग्यता होने के बावजूद भी नौकरी नहीं मिल पाती और उसे हर जगह से सिर्फ निराशा ही हाथ लगती है. लेकिन क्या आपको पता है कि नौकरी पाने के लिए ज्योतिष में कुछ ऐसे सरल उपाय बताए गए हैं, जिन्हें नियमित रूप से करने पर आप अपनी राह में आने वाली सभी रुकावटों को मिटा सकते हैं. ज्योतिषियों के अनुसार, नौकरी में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए बृहस्पति ग्रह को मजबूत करना बेहद जरूरी होता है. बृहस्पति ना सिर्फ नौकरी बल्कि शादी के लिए भी मुख्य भूमिका निभाते हैं. तो अगर आप भी नौकरी की हर समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो बृहस्पति ग्रह के मंत्रों का जाप करें लाभ होगा. आइए जानते इस विषय में भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.
बृहस्पति बीज मंत्र
– ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः.
– ॐ बृं बृहस्पतये नमः.
इन मंत्रों का जाप यदि आप हर गुरुवार को करते हैं तो आपको जल्द ही नौकरी मिल जाएगी और नहीं तो नौकरी के नए मार्ग खुलेंगे.
यह भी पढ़ें – गाड़ी पर भगवान का नाम लिखवा कर कहीं मुसीबत को न्योता तो नहीं दे रहे आप? यहां जान लें ये शुभ है या अशुभ?
बृहस्पति ग्रह शांति मंत्र
– देवानाम च ऋषिणाम च गुरुं कांचन सन्निभम. बुद्धिभूतं त्रिलोकेशं तं नमामि बृहस्पतिम्.
अगर आप प्रति गुरुवार को इन मंत्रों का जाप करते हैं तो इससे आपकी कुंडली में बृहस्पति मजबूत होंगे और आपको इसके शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे.
बृहस्पति विनियोगा मंत्र
– ॐ अस्य बृहस्पति नम:
– ॐ अनुष्टुप छन्दसे नम:
– ॐ सुराचार्यो देवतायै नम:
– ॐ बृं बीजाय नम:
– ॐ शक्तये नम:
– ॐ विनियोगाय नम:
– ऊं अंशगिरसाय विद्महे दिव्यदेहाय धीमहि तन्नो जीव: प्रचोदयात्.
हर गुरुवार को इन मंत्रों का जाप करने से नौकरी करने में सहजता प्राप्त होती है और सहकर्मियों के साथ रिश्ते ठीक होते हैं.
यह भी पढ़ें – अब तक नहीं जानते होंगे हिंदू धर्म के 18 पुराणों के बारे में, यहां जानें इनके नाम और क्या है इनकी विशेषता
बृहस्पति ध्यान मंत्र
– रत्नाष्टापद वस्त्र राशिममलं दक्षात्किरनतं करादासीनं, विपणौकरं निदधतं रत्नदिराशौ परम्. पीतालेपन पुष्प वस्त्र मखिलालंकारं सम्भूषितम्, विद्यासागर पारगं सुरगुरुं वन्दे सुवर्णप्रभम्..
इस मंत्र के जाप से आपकी नौकरी में तरक्की होती है और आय के नए स्त्रोत खुलते हैं. इसके अलावा अगर आप नई नौकरी ढ़ूंढ रहे हैं तो उसके रास्ते भी खुलने शुरू हो जाते हैं.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 10:35 IST