Narayana Murthy: इन्फोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने बेंगलुरु के किंगफिशर टावर्स में 50 करोड़ रुपये में दूसरा लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है. यह किंगफिशर टावर्स की 16वीं मंजिल पर स्थित है. इस 8,400 वर्ग फुट वाले इस अपार्टमेंट में 4 बेडरूम और 5 कार पार्किंग स्थल हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सौदे की कीमत 59,500 रुपये प्रति वर्ग फुट है, जो इसे शहर में सबसे अधिक कीमतों में से एक बनाती है. नारायमूर्ति ने जिस जगह पर अपना नया अपार्टमेंट लिया है, उससे भारत के भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या का गहरा रिश्ता है.
बेंगलुरु किंगफिशर टावर्स है नारायण मूर्ति का नया ठिकाना
रिपोर्ट में कहा गया है कि नारायण मूर्ति का नया ठिकाना किंगफिशर टावर्स बन गया है. अपार्टमेंट सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) में स्थित है. इस सीबीडी में यूबी सिटी हाउसिंग क्वार्टर से लेकर कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान बनाए गए हैं. यह अपनी स्थापना के बाद से ही शहर की चर्चा का विषय रहा है. किंगफिशर टावर्स एक 34 मंजिला लक्जरी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स है, जिसमें 8000 वर्ग फुट से शुरू होने वाली लगभग 81 यूनिट (4 बीएचके) हैं, जो 4.5 एकड़ के भूखंड पर तीन इमारतों में फैली हुई हैं. टॉप की दो मंजिलों पर एक आलीशान अपार्टमेंट बना है.
विजय माल्या के पैतृक घर पर बना है अपार्टमेंट
रिपोर्ट में कहा गया है कि नारायण मूर्ति ने जिस जगह पर अपना नया अपार्टमेंट लिया है, उस जमीन पर कभी विजय माल्या का पैतृक घर हुआ करता था. किंगफिशर टावर्स परियोजना की शुरुआत 2010 में प्रेस्टीज ग्रुप और विजय माल्या की कंपनी के बीच एक संयुक्त उद्यम में गई थी. इन लक्जरी अपार्टमेंट्स को शुरू में 22,000 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से जमीन की बिक्री की गई थी. नारायण मूर्ति का नया फ्लैट मुंबई के एक व्यवसायी से खरीदा गया था, जिसके पास लगभग एक दशक से संपत्ति थी. साधवानी रियल एस्टेट होल्डिंग्स ने इस सौदे को सुविधाजनक बनाया.
सुधा मूर्ति ने भी किंगफिशर टावर्स में खरीदा है फ्लैट
किंगफिशर टावर्स में इससे पहले भी कई हाई-प्रोफाइल ट्रांजेक्शन हुए हैं, जिसमें नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति ने चार साल पहले 23वीं मंजिल पर 29 करोड़ रुपये में फ्लैट खरीदा था. रिपोर्ट में कहा गया है कि अन्य प्रमुख निवासियों में बायोकॉन की किरण मजूमदार-शॉ और कर्नाटक के मंत्री केजे जॉर्ज के बेटे राणा जॉर्ज शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का Art और PMTrt फॉर्मूला, जान जाएगा तो कमा लेगा 11 करोड़
नारायण मूर्ति ने 2002 में भी खरीदी थी फ्लैट
इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति ने इससे पहले 2002 में बेंगलुरु में एक फ्लैट खरीदी थी, जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये बताई जाती है. यह फ्लैट बेंगलुरु के एक प्रतिष्ठित इलाके आईटीसी चौक के पास स्थित है. फ्लैट की कीमत उस समय के हिसाब से काफी अधिक थी. नारायण मूर्ति और उनके परिवार के लिए यह संपत्ति एक महत्वपूर्ण निवेश था और आज भी यह बेंगलुरु के सबसे महंगे और शानदार फ्लैट्स में से एक मानी जाती है.
इसे भी पढ़ें: सबसे अधिक बुड्ढा कौन रुपया या डॉलर? 1947 के बाद कितना टूटा भारतीय रुपया!
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.