Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentNagarjuna Akkineni Birthday: दो शादी के बावजूद इस बॉलीवुड एक्ट्रेस पर दिल...

Nagarjuna Akkineni Birthday: दो शादी के बावजूद इस बॉलीवुड एक्ट्रेस पर दिल हार बैठे नागार्जुन, 10 साल बाद इस वजह से हुए अलग

Nagarjuna Akkineni Birthday: टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक अपने डैशिंग लुक्स और जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले नागार्जुन अक्कीनेनी का आज 65वां जन्मदिन है. एक्टर का जन्म 29 अगस्त, 1959 को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था. नागार्जुन के पिता एक मशहूर एक्टर हैं, जिनका नाम अक्कीनेनी नागेश्वर राव है.

नागार्जुन का एजुकेशन

नागार्जुन अक्कीनेनी ने अपनी स्कूली पढ़ाई हैदराबाद पब्लिक स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने अपना इंटररत्न जूनियर कॉलेज से पूरा किया. वहीं, उन्होंने अपना ग्रेजुएशन मैकेनिकल इंजीनियरिंग से चेन्नई के गिंडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पूरा किया. नागार्जुन को बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक था.

Also Read: OTT Adda: हॉररोड जानर के है फैन तो चाह के भी मिस ना करे ये 7 फिल्में

Also Read: Naga Chaitanya Engagement: क्या इस एक्ट्रेस संग सगाई करने जा रहे नागा, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा, डिटेल्स

नागार्जुन की फिल्में

नागार्जुन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बटोर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. इसके बाद वह साल 1986 की आई फिल्म ‘तेलुगु’ में लीड एक्टर के रूप में नजर आए. उनकी कुछ सुपरहिट फिल्मों की बात करें तो एक्टर मनमधुदु, मास, डॉन नंबर वन, किलर, किराई दादा, किंग नंबर वन, और मनम जैसी फिल्मों में नजर आए.

नागार्जुन की दो शादियां हुईं

नागार्जुन के निजी जीवन की बात करें तो एक्टर ने साल 1984 में अपनी पहली शादी लक्ष्मी दग्गीबत्ती से की लेकिन साल 1990 में उनका तलाक हो गया था. तलाक के दो साल बाद एक्टर ने साल 1992 में अपनी दूसरी शादी एक्ट्रेस अमला से की. दोनो के दो बेटे भी हैं, नागा चैतन्य और अखिल अक्कीनेनी. यह दोनो भी साउथ के मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं.

10 साल बाद रिश्ते में आई दूरी

नागार्जुन अपनी दूसरी शादी के बाद भी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तब्बू पर दिल हार बैठे थे. दोनों के रिश्ते की चर्चा तेज तब हुई जब वह एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आए. दोनों ने एक दूसरे को 10 साल तक डेट किया. इसके बाद नागार्जुन अपनी बीवी को तलाक देने के लिए राजी नहीं हुए और वे अलग हो गए. नागार्जुन हाल ही में अपने बेटे नागा चैतन्य के इंगेजमेंट में नजर आए थे. नागा चैतन्य की यह दूसरी शादी है, जिसे वह एक्ट्रेस शोभिता के साथ कर रहे हैं. वहीं, उनकी पहली शादी एक्ट्रेस सामंथा के साथ हुई थी.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular