Monday, November 18, 2024
HomeReligionNag Panchami 2024: राहु-केतु और कालसर्प दोष से छुटकारा पाने के लिए...

Nag Panchami 2024: राहु-केतु और कालसर्प दोष से छुटकारा पाने के लिए आज जरूर करें ये काम, जानें किन बातों का रखना होगा ख्याल

Nag Panchami 2024: आज देशभर में नाग देवता की पूजा की जा रही है. नाग पंचमी सावन शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है, पंचांग के अनुसार पंचमी तिथि आज है. इस दिन भगवान शिव और नाग की पूजा के लिए सबसे उत्तम दिन माना गया है. आज के दिन नाग देवता को दूध लावा चढ़ाया जाता है, इसके साथ ही इस दिन नाग देवता की विधिवत पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने से नाग दोष से मुक्ति मिल जाती है. आज नाग देवता की पूजा जो भी व्यक्ति करता है, उसकी मृत्यु कभी सांप के काटने से नहीं होती है. आज नाग देवता की पूजा करने से सारी समस्याओं से मुक्ति मिलती है.

नाग पंचमी पूजा विधि

  • आज अनंत, वासुकि, पद्म, महापद्म, तक्षक, कुलीर, कर्कट और शंख नामक आठ नागों की पूजा की जाती है.
  • आज अगर आप व्रत रख रहे है तो दिनभर उपवास रहकर शाम को एक समय भोजन करें.
  • पूजा के लिए लकड़ी के चौकी पर सांप की मिट्टी की प्रतिमा या मूर्ति बनाकर रखें
  • फिर हल्दी, रोली, चावल और फूल चढ़ाकर नाग देवता की पूजा करें.
  • फिर कच्चा दूध, घी और चीनी मिलाकर लकड़ी के पटरे पर बैठे नाग देवता को अर्पित करें.
  • पूजा के बाद नाग देवता की आरती करें.
  • सुविधा के लिए आप सपेरे को कुछ दक्षिणा करें और सांप को दूध लावा चढ़ाएं.
  • आज नाग पंचमी की कथा अवश्य सुननी चाहिए.

Also Read: Aaj Ka Panchang 9 August 2024: आज है नाग पंचमी, नाग देवता को दूध लावा चढ़ानें से पहले पंचांग में जानें शुभ अशुभ समय

नाग पंचमी महत्व

प्राचीन काल से ही सांपों को देवता के रूप में पूजा जाता रहा है. इसलिए नाग पंचमी के दिन नाग पूजा का बहुत महत्व है. नाग पंचमी के दिन नाग की पूजा करने पर सांप के काटने से सुरक्षित रहते हैं. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन नाग को दूध से स्नान कराकर उसकी पूजा की जा सकती है और नाग को दूध पिलाने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. इस दिन घर के प्रवेश द्वार पर सांप की मूर्ति बनाने की परंपरा है. यह घर को सांप के प्रकोप से बचाता है.

इन बातों का रखें ध्यान

नाग पंचमी के दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान करने के बाद पूजा करें. इस दिन मंदिर में चांदी के नाग और नागिन का दूध से अभिषेक करें और जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें. मान्यता है कि ऐसा करने से जातक को राहु और केतु से संबंधित दोषों से छुटकारा मिलता है. नाग पंचमी पर चांदी के नाग और नागिन का दान करने से कार्यों में आ रही बाधा दूर होती है और कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है. आज नाग पंचमी पर पूजा के दौरान नाग देवता को दूध अर्पित करें. इससे साप काटने का भय दूर होता है और परिवार के सदस्यों को सुख-शांति की प्राप्ति होती है. नाग पंचमी के दिन नाग देवता और शिवलिंग पर दूध चढ़ाने के लिए पीतल से बने पात्र को अच्छा माना जाता है. इसके साथ ही आज नुकीली चीजों के इस्तेमाल करने से दूर रहें.

  • आज करें ये काम
  • नियमित रूप से शिव जी का पूजन और महामृत्युंजय का जप करें.
  • गंगाजल में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें.
  • किसी पवित्र नदी में चांदी या तांबे से बना नाग-नागिन का जोड़ा प्रवाहित करें.
  • पीपल के पेड़ में जल अर्पित करें और सात परिक्रमा करें.
  • गरीबों को काले कंबल आदि दान करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular