Thursday, December 5, 2024
HomeEntertainmentNaadaniyaan: इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म नेटफ्लिक्स पर होगी...

Naadaniyaan: इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज, धमाल मचाने को तैयार ये क्यूट रोमकॉम

Naadaniyaan: नेटफ्लिक्स और करण जौहर की कंपनी धर्माटिक एंटरटेनमेंट एक और नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस बार की फिल्म का नाम है नादानियां. इसमें इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर लीड रोल में हैं. साथ ही सुनील शेट्टी और दिया मिर्जा भी खास किरदार निभा रहे हैं. यह एक हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी है, जो यंग जनरेशन को खूब पसंद आने वाली है. 

नई डायरेक्टर की पहली फिल्म

नादानियां को शौना गौतम डायरेक्ट कर रही हैं. यह उनकी पहली फिल्म है. उन्होंने इससे पहले संजु और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया है. फिल्म की कहानी रीवा राजदान कपूर ने लिखी है और डायलॉग ईशिता मोइत्रा और जेहान हंडा ने तैयार किए हैं.

Naadaniyaan: इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज, धमाल मचाने को तैयार ये क्यूट रोमकॉम 2

इब्राहिम और खुशी की नई जोड़ी

इब्राहिम अली खान की यह तीसरी फिल्म है. इससे पहले वह सरजमीं और दिलेर में नजर आने वाले हैं. वहीं, खुशी कपूर की यह नेटफ्लिक्स के साथ दूसरी फिल्म है. इससे पहले उन्होंने द आर्चीज में काम किया था.

फिल्म कब और कहां आएगी?

फिलहाल नादानियां पोस्ट-प्रोडक्शन में है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 2025 के फर्स्ट हाफ में रिलीज होगी. पहले इसे  Valentine’s Day पर लाने का प्लान था, लेकिन खुशी की दूसरी फिल्म लव टुडे रीमेक के कारण इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई.

फिल्म क्यों खास है?

नादानियां में यंग एक्टर्स की क्यूट केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. इसकी कहानी फन और रोमांस से भरी हुई है, जिसे यंग जनरेशन काफी पसंद करेगी. इसमें सुनील शेट्टी और दिया मिर्जा जैसे सीनियर एक्टर्स भी दिलचस्प रोल में नजर आएंगे. 

Also read: Raj Kapoor Film Festival: राज कपूर की इन फिल्मों को अब थियेटर्स में कर सकते हैं एंजॉय, रणबीर कपूर ने दादा की विरासत पर जताया गर्व



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular