Saturday, October 19, 2024
HomeReligionतोता पालना चाहते हैं तो वास्तु नियम का रखें ध्यान, घर में...

तोता पालना चाहते हैं तो वास्तु नियम का रखें ध्यान, घर में आएगी पॉजिटिव एनर्जी

मुजफ्फरपुर. आज के समय में लोग अपने घरों में तरह-तरह के जानवर पालना पसंद करते हैं. कोई बिल्ली पालता है तो किसी को कुत्ता पालना पसंद होता है. इसी तरह कई लोग घर में तोता भी पलते हैं. माना जाता है घर में जानवर पालने से एक सकारात्मकता बनी रहती है. कई लोग अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए भी जानवर पालते हैं.

वास्तु के अनुसार के अनुसार, घर में तोता पालना बहुत ही शुभ माना गया है, क्योंकि तोता पालने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. इससे घर-परिवार में खुशहाली भी बनी रहती है. लेकिन तोते को पालते समय कुछ वास्तु नियमों का भी ध्यान रखना चाहिए.

क्या कहते हैं ज्योतिषी
ज्योतिष सलाहकार आलोक कुमार ने लोकल 18 को बताया अगर आपके घर में भी तोता है, या आप तोता पालना चाहते हैं तो वास्तु के अनुसार, उसका पिंजरा घर के उत्तर या फिर पूर्व दिशा की ओर रखना चाहिए. उत्तर दिशा को बुध ग्रह की दिशा माना जाता है, जो बुद्धि और ज्ञान का प्रतीक है.यदि आप उत्तर दिशा में तोते को रखते हैं, तो इससे बच्चों को पढ़ाई में सकारात्मक परिणाम देखने मिलते है. पूर्व दिशा को सूर्य देव की दिशा माना गया है और इस दिशा से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.

तोता खुश रहे…
अगर आप तोते को पिंजरे में रखते हैं, तो इस बात का ध्यान रहे कि तोता खुश रहना चाहिए. क्योंकि कई मान्यताओं के अनुसार, तोता पिंजरे में खुश नहीं रहता और ऐसा होने पर घर में नकारात्मकता का वास होने लगता है. तोते को समय समय पर खाना दें. उससे बात करें क्यूंकि तोता बात करना काफी पसंद करता है. वह आपकी बातों को समझता है. उसे बोलता है. इससे आस पास काफी अच्छी ऊर्जा बनी रहती है. तोता पालना शुभ होता है लेकिन इसके लिए आप वस्तु शास्त्र नियम का पालन करें आपके लिए लाभदायक होगा.

Tags: Local18, Muzaffarpur latest news, Vastu tips


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular