Investment : इन दिनों, बहुत से युवा अपनी पहली नौकरी मिलने के तुरंत बाद ही (Financial planning) फाइनेंशियल प्लानिंग में जुट जाते हैं. अगर आप निवेश के मामले में सही तरीके से चलते हैं, तो आप 15x15x15 रणनीति का इस्तेमाल करके रिटायरमेंट तक आराम से करोड़पति बन सकते हैं. और अगर आप 40 साल की उम्र में भी निवेश शुरू करते हैं, तो भी आप सिर्फ 15 साल में 1 करोड़ रुपये जुटा सकते हैं, जो 60 साल की उम्र तक बढ़कर 2 करोड़ रुपये से ज़्यादा हो सकता है. आइए जानें कि यह फॉर्मूला कैसे काम करता है म्यूचुअल फंड और कंपाउंडिंग के कॉन्टेक्स्ट में.
क्या होता है 15x15x15 फॉर्मूला ?
15x15x15 फॉर्मूले का क्या मतलब है? आइए जानते हैं. पहला “15” यह है कि आपको हर महीने म्यूचुअल फंड में 15,000 रुपये निवेश करने होंगे. दूसरा “15” का मतलब है 15 साल तक उस निवेश पर टिके रहना. और आखिरी “15” आपके पैसे पर 15% सालाना रिटर्न पाने का लक्ष्य है. अगर आप सही तरीके से चलते हैं और 15 साल तक हर महीने 15,000 रुपये निवेश करते हैं, तो अंत तक आपके पास 1 करोड़ रुपये (लगभग 1,00,27,601 रुपये) से ज्यादा हो सकते हैं! इस टाइम पीरियड में आप करीब 27 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं और ब्याज से 73 लाख रुपये का अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
Also Read : शेयर बाजार फ्लैट, सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली बढ़त
जल्दी निवेश कर बन जाएंगे करोड़पति
जल्दी निवेश करना एक अच्छे फाइनेंशियल फ्यूचर सिक्योर करने का शानदार तरीका है. इस फॉर्मूला का यूज कर आप 20 साल में आप 2 करोड़ रुपये से ज़्यादा कमा सकते हैं. कंपाउंड इंट्रेस्ट की बदौलत, आप न केवल अपने शुरुआती निवेश पर पैसा कमा रहे हैं, बल्कि समय के साथ मिलने वाले ब्याज पर भी पैसा कमा रहे हैं. नियमित निवेश योजनाओं (SIP) के साथ आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैं.
Also Read : स्टॉक मार्केट में आ गया निप्पॉन इंडिया का NFO, लपक लीजिए… फिर नहीं मिलेगा मौका