Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentMust Watch Bollywood Films on Disney Plus Hotstar: हॉटस्टार पर इन फिल्मों...

Must Watch Bollywood Films on Disney Plus Hotstar: हॉटस्टार पर इन फिल्मों को देखना बिलकुल न मिस करें

Must Watch Bollywood Films on Disney Plus Hotstar: डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों के कलेक्शन हैं, जिन्हें आप देखकर अपने ऑफिस या कॉलेज स्ट्रेस को भगा सकते हैं और चिल कर सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ऐसी कौन सी फिल्में हैं, जो आपको बिलकुल देखनी चाहिए.

गुलमोहर

गुलमोहर साल 2023 में रिलीज हुई एक फैमिली ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म का डायरेक्शन राहुल वी चित्तेला ने किया था. गुलमोहर फिल्म में भूमिका मनोज बाजपेई, शर्मिला टैगोर, सूरज शर्मा, सिमरन और अमोल पालेकर समेत कई एक्टर्स ने निभाई है. इस फिल्म की कहानी बत्रा परिवार के सभी जनरेशन की है जो एक साथ अपने 34 साल पुराने मकान में शिफ्ट होते हैं.

फ्रेडी

फ्रेडी साल 2022 की थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका कार्तिक आर्यन और अलाया एफ ने निभाया है. इस फिल्म की कहानी एक डेंटिस्ट की है, जो एक शादीशुदा महिला से प्यार कर बैठता है लेकिन जब उसे पता चलता है कि उस महिला का पति उससे बुरा व्यवहार करता है, तो वह उसे मार देता है. लेकिन बाद में डेंटिस्ट को जो पता चलता है, उससे वह हक्का-बक्का रह जाता है.

Also Read Dostana 2 से बाहर होने पर फाइनली कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं तब चुप था लेकिन अब…

बबली बाउंसर

बबली बाउंसर साल 2022 की कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसकी मुख्य भूमिका में तमन्ना भाटिया, अभिषेक बजाज और साहिल वैद हैं. इस फिल्म का निर्देशन मधुर भंडारकर ने किया है. फिल्म की कहानी बबली नाम की एक लड़की की है, जो अपने गांव से शहर नौकरी करने के लिए आती है, वहां उसे बाउंसर की नौकरी मिलती है. इसके बाद उसे समाज के तानों का सामना करना पड़ता है, लेकिन वह हार नहीं मानती और उन्हें साबित करती है कि एक लड़की सब कुछ कर सकती है.

अंतरंगी रे

अतरंगी रे साल 2021 में रीलीज हुई एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान है. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. अतरंगी रे की कहानी एक औरत की है, जो अपनी शादी से भागती रहती है, क्योंकि वह अपने मन में किसी और को चाहती है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब उसकी शादी किसी और से कर दी जाती है.

2113729913 1
स्ट्रेस की वाट लगा देंगी डिज्नी प्लस हॉटस्टार की ये धांसू फिल्में, एक बार जरूर देखें 8


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular