Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentMunjya Trailer: मुंज्या की अधूरी प्रेम कहानी आपको डरने पर कर देगी...

Munjya Trailer: मुंज्या की अधूरी प्रेम कहानी आपको डरने पर कर देगी मजबूर

Munjya Trailer: स्त्री और भेड़िया जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए मशहूर मैडॉक फिल्म्स, अपनी लेटेस्ट हॉरर-कॉमेडी मुंज्या की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. शरवरी, मोना सिंह, अभय वर्मा और सत्यराज आपको बड़े पर्दे पर गुदगुदाने के साथ-साथ खूब डराएंगे भी. आदित्य सरपोतदार की ओर से निर्देशित मुंज्या का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्म भारत के पहले सीजीआई अभिनेता ‘मुंज्या’ को दिखाती है.

मुंज्या का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज
2 मिनट और 18 सेकंड का ट्रेलर भारत के सर्वश्रेष्ठ सीजीआई अभिनेता मुंज्या के इर्द-गिर्द घूमता है. ट्रेलर में उन्हें उनकी पूरी महिमा में दिखाया गया है और आप उनके परफॉर्मेंस को देखकर दंग रह जाएंगे. ट्रेलर में चेटूकवाड़ी जगह की कहानी को बड़े ही उम्दा तरीके से दिखाई गई है. दरअसल ये जगह शापित है, क्योंकि मुंज्या की अस्थियां यहीं पर मौजूद है. कहानी की बात करें तो मुंज्या शादी करना चाहता था, लेकिन उसकी मौत हो जाती है. अब वह अपनी आखिरी इच्छा को पूरा करने के लिए इधर-उधर भटकता है और सबको तंग करता है.

Also Read- Horror Films: प्रेत-आत्मा वाली इन फिल्मों को देख छूट जाएंगे पसीने, रात को अकेले सोने में लगेगा डर

Also Read- Supernatural Horror Movies: बॉलीवुड की इन हॉरर फिल्मों को नहीं देखा तो क्या देखा, लिस्ट में 1920-एक थी डायन शामिल

Also Read- इन हॉरर फिल्मों को देखने के बाद भगवान को याद करना तय, बढ़ा देगी आपके दिलों की धड़कन

कब रिलीज होगी मुंज्या
ट्रेलर में ये भी दिखाया गया है कि मुंज्या सुर्यास्त होने के बाद आता है और अपना तांडव शुरू करता है. अब मुंज्या की अधूरी इच्छा पूरी होगी या फिर नहीं ये तो फिल्म देखने के बाद ही दर्शकों को पता चलेगा. ट्रेलर में बैकग्राउंड साउंड आपको डरने पर मजबूर कर देंगे. मोना सिंह की एक्टिंग और जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी हंसने पर मजबूर करेंगे. ये फिल्म 7 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

फैंस ने की ट्रेलर की तारीफ
हॉरर कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर देख फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने कहा, ”इसमें भी डर के साथ-साथ काफी मजा आने वाला है… जरूर वॉच लिस्ट में शामिल करूंगा.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”सुपरहिट होगी ये फिल्म.. मस्ट वॉच, मुंज्या देखूंगा.” निर्माता दिनेश विजन ने कहा, “यह मुंज्या की प्रेम कहानी है और यह उसके पहले प्यार, मुन्नी के बारे में है. हालांकि, वह उसे नहीं मिला! यदि आपका कभी कोई जुनूनी प्रेमी रहा है या आप किसी के प्रति हर्ट रहे हैं, तो आप उसका दृष्टिकोण समझेंगे.”

Also Read- South Horror Movies: माया से लेकर कंचना तक.. साउथ की ये फिल्में, जो बॉलीवुड से ज्यादा डराने वाली हैं


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular