Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentMunjya Box Office Collection Day 1: खौफनाक कहानी से मुंज्या ने खूब...

Munjya Box Office Collection Day 1: खौफनाक कहानी से मुंज्या ने खूब जमाई महफिल

Munjya Box Office Collection Day 1: शरवरी वाघ, अभय वर्मा, मोना सिंह स्टारर फिल्म मुंज्या 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से काफी ज्यादा प्यार मिला. इसने ओपनिंग डे पर भी काफी अच्छा कलेक्शन किया है. हॉरर कॉमेडी ने ओपनिंग डे पर 3.75 करोड़ रुपये कमाए. शुक्रवार को हिंदी बेल्ट में फिल्म को कुल मिलाकर 21.49 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी मिली. जहां सुबह के शो में 10 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी थी, वहीं शाम और रात के शो के दौरान यह बढ़कर क्रमश: 20 और 37 प्रतिशत से अधिक हो गई.

मुंज्या ने ओपनिंग डे पर किया इतना कलेक्शन
Sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभय वर्मा, शारवरी वाघ, मोना सिंह स्टारर फिल्म ने पहले दिन करीब 3.75 करोड़ की कमाई की है. फैंस को हॉरर कॉमेडी फिल्म काफी आई है. वीकेंड में इसके और भी ज्यादा कमाई करने की उम्मीद है. ऐसा इसलिए क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर और भी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है, तो दर्शक थियेटर्स में इसे ही एंजॉय करेंगे. बता दें कि भारतीय सिनेमा प्रेमियों के बीच हॉरर कॉमेडी हमेशा से एक पसंदीदा शैली रही है, और वे निश्चित रूप से मुंज्या को सिनेमाघरों में देखने का मौका नहीं चूकेंगे.

Also Read- Munjya Review: डर के साथ फुल ऑन एंटरटेनमेंट देगी मुंज्या… जानिये दर्शकों को कैसी लगी फिल्म

Also Read- Munjya Trailer: मुंज्या की अधूरी प्रेम कहानी आपको डरने पर कर देगी मजबूर, हॉरर-कॉमेडी का धांसू ट्रेलर आउट

Also Read- Gullak Season 4 OTT Release Date: इंतजार खत्म… सोनी लिव पर इस दिन रिलीज हो रही है गुल्लक 4, जानें क्या होगी कहानी

मुंज्या फिल्म के बारे में
मुंज्या एक हॉरर-कॉमेडी है, जो पुणे और कोंकण क्षेत्र पर आधारित है. आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित, मुंज्या मराठी लोककथाओं पर आधारित है. फिल्म में मोना सिंह, शरवरी, अभय वर्मा और सत्यराज हैं. मुंज्या इसी नाम के पौराणिक प्राणी की कहानी है, जो अभय द्वारा अभिनीत बिट्टू के जीवन में कहर बरपाता है. फिल्म में मोना ने पम्मी नाम की अकेली कामकाजी मां का किरदार निभाया है, जो बिट्टू को लेकर जरूरत से ज्यादा सुरक्षात्मक रहती है.

सनी कौशल ने फिल्म की तारीफ में कही थी ये बात
हाल ही में शरवरी वाघ के कथित बॉयफ्रेंड सनी कौशल ने फिल्म की तारीफ की. सनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “क्या शानदार फिल्म है! इस बारे में हर चीज का आनंद लिया… सर, यह पूरी तरह से एक जादू है. @वर्मा आप बिट्टू की तरह प्यारे और परफेक्ट हैं. @मोनासिंह मां, आपको देखकर खुशी हुई. आप जैसा कोई नहीं. @श्रावरी आप हर फ्रेम में चमकती हैं, खासकर नशे वाले सीन में… मैं जोर जोर से हंस रहा था. हॉरर और कॉमेडी का सही मिश्रण और प्यार में होने का क्या मतलब है.”

मोना सिंह ने मुंज्या को लेकर कही थी ये बात
एएनआई से बात करते हुए मोना ने हाल ही में फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने कहा, “मैं फिल्म में पम्मी का किरदार निभा रही हूं. अभय मेरे बेटे बिट्टू का किरदार निभा रहा है और मैं उसकी मां हूं, जो उसके प्रति काफी सख्त और प्यार करने वाली हूं. हमारी एक साथ यात्रा उतार-चढ़ाव से भरी है. इसमें बहुत कुछ है नाटक और फुल ऑन एंटरटेनमेंट फिल्म में मेरा किरदार बहुत मजेदार है, थोड़ा जोरदार और उग्र है, और यह कॉमेडी है, कुछ ऐसा जो मैंने पहले कभी नहीं किया है.”

Also Read- OTT पर मौजूद इन वेब सीरीज को बिल्कुल भी न करें मिस, एंटरटेनमेंट के साथ मिलेंगे धमाकेदार ट्विस्ट


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular