Tuesday, December 17, 2024
HomeSportsMS Dhoni ने दोस्तों संग ढ़ाबे पर उठाया भोजन का लुत्फ, मौज-मस्ती...

MS Dhoni ने दोस्तों संग ढ़ाबे पर उठाया भोजन का लुत्फ, मौज-मस्ती करते आए नजर

MS Dhoni: भारतीय टीम के सफल पूर्व कप्तान एमएस धोनी मौजूदा समय में अपने घर रांची में हैं. क्रिकेट जगत को अलविदा कहने के बाद से एमएस धोनी लोगों के आस पास नजर आ रहे हैं. अब एमएस धोनी का एक  फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इस फोटो में माही अपने करीबी दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वह रांची के  ढाबे पर दोस्तों के साथ भोजन करते हुए नजर आये आए. हम सभी एक बार फिर एमएस धोनी को आईपीएल में खेलते हुए देख सकेंगे. बता दें, एमएस धोनी आईपीएल 2025 में होने वाले मेगा ऑक्शन में अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर ऑक्शन में उतरेंगे.

MS Dhoni: क्या माही खेलेंगे आईपीएल

सभी कयास लगा रहे हैं कि एमएस धोनी आईपीएल 2025 से पहले संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आईपीएल 2025 में माही खेलेंगे या नहीं हालांकि, क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि माही आईपीएल 2025 में जरूर खेलते नजर आएंगे. इसके पीछे की वजह ये है कि एमएस धोनी ने आधिकारिक तौर पर अभी तक आईपीएल से संन्यास की घोषणा नहीं की है.

ALSO READ: IPL 2023 में BCCI हुई मालामाल, जानें कैसे और कितने की हुई कमाई

MS Dhoni: 2019 में धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया था संन्यास

यह नियम उन क्रिकेटर्स को अनकैप्ड खिलाड़ी की श्रेणी में रखा है जो पांच साल से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. यह नियम आईपीएल के उद्घाटन सत्र से लेकर 2021 तक लागू रहा. लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने इसका इस्तेमाल नहीं किया और इसे बाद में खत्म कर दिया गया. न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, 31 जुलाई को फ्रैंचाइजी के मालिकों और बीसीसीआई के बीच हुई बैठक में सीएसके ने इस मुद्दे को उठाया और बोर्ड से इस नियम को फिर से लागू करने का अनुरोध किया. एमएस धोनी ने 2019 में संन्यास लिया था और 2025 आईपीएल तक उनके संन्यास लेने का समय पांच साल से अधिक हो जाएगा.

MS Dhoni: आईपीएल से संन्यास पर धोनी ने क्या कहा

2024 सीजन के बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि एमएस धोनी अब आईपीएल से भी संन्यास ले लेंगे, लेकिन उन्होंने खुलकर संन्यास के बारे में कुछ भी नहीं कहा. हां, हैदराबाद में एक कार्यक्रम के दौरान धोनी ने जरूर कहा था कि उनका आईपीएल में भविष्य अगले नीलामी के लिए रिटेंशन नियमों पर निर्भर करेगा. धोनी ने कहा था कि इसके लिए अभी उनके पास बहुत समय है. फ्रेंचाइजियों को देखना होगा कि वे खिलाड़ियों को बनाए रखने पर क्या निर्णय लेते हैं. अभी गेंद हमारे पाले में नहीं है. इसलिए, एक बार नियम और कानून औपचारिक हो जाने के बाद मैं फैसला लूंगा.

ALSO READ: Pitch Ratings: टी20 वर्ल्ड कप की पिचों पर आईसीसी का आया फैसला, फाइनल मैच की पिच को मिली बेस्ट रेटिंग

MS Dhoni: ऐसा रहा है माही का करियर

बताते चलें कि महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट इतिहास के सबसे कामयाब कप्तानों में गिने जाते हैं. माही की कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप के अलावा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया. इसके अलावा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर-1 बनी. साथ ही आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी का कप्तान के तौर पर जलवा देखने को मिला. चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 5 बार आईपीएल टाइटल अपने नाम किया. माही से ज्यादा बार आईपीएल ट्रॉफी महज रोहित शर्मा ने जीता है.

ALSO READ: Vinesh Phogat को इस वजह से नहीं दिया गया सिल्वर मेडल, CAS ने बताई वजह

एमएस धोनी कुल संपत्ति कितनी है?

साल 2024 तक, धोनी की कुल संपत्ति 1040 करोड़ रुपये (127 मिलियन डॉलर है). अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सं संन्यास लेने के बावजूद, पूर्व भारतीय कप्तान धोनी दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं.

महेंद्र सिंह धोनी का घर कितने रुपए का है?

MS Dhoni के फार्महाउस की कीमत तकरीबन 7 करोड़ रुपए है. पूर्व भारतीय कप्तान के फार्महाउस का नाम कैलाशपति है, इसे उन्होंने साल 2017 में खरीदा था.

धोनी ने कितने शतक जड़े है?

धोनी भारत की ओर से 90 टेस्‍ट, 350 वनडे और 98 टी20I खेले. टेस्‍ट में छह शतकों की मदद से 4876 रन, वनडे में 10 शतकों की मदद से 10773 रन और टी20 में 1617 रन उनके नाम पर हैं.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular