MS Dhoni and Raina Retirement: 15 अगस्त ये वो दिन हैं, जिस भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली थी. क्रिकेट के नजरिए से ये वो दिन है जिस दिन भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज एमएस धोनी और सुरेश रैना ने क्रिकेट जगत को अलविदा कह दिया था. क्रिकेट जगत में दोस्ती के कई खूबसूरत उदाहरण देखने को मिलते रहे हैं. मगर एमएस धोनी और सुरेश रैना की फ्रेंडशिप बदस्तूर कायम है. उनकी दोस्ती केवल मैदान तक ही सीमित नहीं है क्योंकि वे क्रिकेट से बाहरी दुनिया में भी बहुत करीब हैं. उनका दोस्ताना ऐसा है कि एक तरफ धोनी को ‘थाला’ वहीं दूसरी ओर रैना को ‘चिन्ना थाला’ के नाम से जाना जाता है.
MS Dhoni and Raina Retirement: दिलीप ट्रॉफी के दौरान मिले थे दोनों
आपकी जानकारी के लिए बता दें, सुरेश रैना अपनी किताब (ऑटोबायोग्राफी) में लिखा है कि उनकी एमएस धोनी के साथ दोस्ती की नींव 2005 दिलीप ट्रॉफी के दौरान रखी गई थी. उन दिनों फरवरी 2005 में ग्वालियर में एक मैच खेला जा रहा था, जिसमें धोनी के आत्मविश्वास, खुद पर निर्भरता और खेलने के आक्रामक स्टाइल से रैना बहुत प्रभावित हुए थे. उसके बाद इंडिया की सीनियर टीम के लिए बैंगलोर में लगाए गए कैंप में भी दोनों साथ दिखे थे. समय बीतने के साथ उनकी दोस्ती इतनी बढ़ी कि उन्होंने कमरा भी शेयर करना शुरू कर दिया था.
ALSO READ: नीरज की शादी का खुल गया राज, मनु भाकर के पिता ने कही बड़ी बात
MS Dhoni and Raina Retirement: साथ लिया रिटायरमेंट
जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि एमएस धोनी ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच जुलाई 2019 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान खेला था. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में एमएस धोनी टीम को फाइनल में पहुंचने की आखिरी उम्मीद थे और मैच के दौरान एमएस धोनी रन आउट हो गए थे. जिसके बाद उन्हें पूरे एक साल तक एक बहु मुकाबला नहीं खेला और आखिरकार जिसका सभी कयास लगा रहे थे, उन्होंने ऐसा ही किया. उन्हें 15 अगस्त 2020 को यानी भारत के स्वतंत्रता दिवस पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था. अभी क्रिकेट जगत धोनी के संन्यास की खबर से उबर नहीं पाया था, तभी कुछ घंटों बाद ही सुरेश रैना ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने कैप्शन के माध्यम से बताया कि वो क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं.
MS Dhoni and Raina Retirement: इस वजह से 15 अगस्त को ली थी रिटायरमेंट
सुरेश रैना ने काफी समय पहले एक मीडिया इंटरव्यू में 15 अगस्त के दिन संन्यास का कारण बताते हुए कहा था कि, ‘हमने पहले ही 15 अगस्त के दिन संन्यास लेने का मन बना लिया था. धोनी का जर्सी नंबर 7 है, मेरा जर्सी नंबर 3 है. दोनों को मिलाकर 73 बनता है और 15 अगस्त 2020 के दिन भारत को स्वतंत्र हुए 73 साल पूरे हुए थे. मेरे हिसाब से संन्यास के लिए उससे बेहतर दिन कोई नहीं हो सकता था.’
ALSO READ: BJP नेता के खिलाफ शिवम दुबे की वाइफ के पोस्ट ने मचाया बवाल, लिखा- ‘नबी की शान में गुस्ताखी…’
MS Dhoni and Raina Retirement: देश को दिला चुके हैं 3 ICC ट्रॉफी
सुरेश रैना 2011 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे. मगर एमएस धोनी की एक कप्तान के रूप में उपलब्धियां बहुत कुछ बयां करती हैं. धोनी को 2007 टी20 वर्ल्ड कप के समय कप्तानी सौंपी गई थी और उन्होंने भारत को विश्व विजेता बनाकर ही दम लिया. इसके अलावा धोनी की कप्तानी में भारत 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी भी जीता था.
ALSO READ: रोहित और विराट को कब लेना चाहिए संन्यास? हरभजन सिंह ने की भविष्यवाणी