Monday, December 16, 2024
HomeEntertainmentMrunal Thakur ने श्रुति हासन को किया रिप्लेस, आदिवी शेष की ‘डकैत’...

Mrunal Thakur ने श्रुति हासन को किया रिप्लेस, आदिवी शेष की ‘डकैत’ के नये पोस्टर से बढ़ा सस्पेंस

Mrunal Thakur: आदिवी शेष की अपकमिंग फिल्म डकैत,को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है. उनके जन्मदिन से पहले उन्होंने 11:30 AM पर स्पेशल अपडेट का वादा किया है. फिल्म के नए पोस्टर में फीमेल लीड की सिर्फ आंखें दिखाई गई हैं, जिससे चर्चा तेज हो गई है कि क्या मृणाल ठाकुर ने श्रुति हासन को रिप्लेस कर दिया है?

क्या श्रुति हासन ने छोड़ी फिल्म?

पहले श्रुति हासन इस फिल्म का हिस्सा थीं, लेकिन उन्होंने अचानक प्रोजेक्ट से हटने का फैसला लिया. मेकर्स ने इस बारे में कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिएटिव डिफरेंसेज इसकी वजह हो सकते हैं. इंडिया टुडे को दिए एक बयान में श्रुति के करीबी ने कहा, “मैं डिटेल्स में नहीं जाना चाहता, लेकिन ये सच है कि श्रुति अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं.”

Shruti haasan

मृणाल ठाकुर की एंट्री से बढ़ा बज

नए पोस्टर ने फैंस के बीच सस्पेंस और बढ़ा दिया है. आदिवी शेष ने X (पहले Twitter) पर लिखा,
“बचाया मैंने उसको… लेकिन छोड़ गई… वो कौन है… क्या है… कल पता चलेगा 11:30 AM.”

फैंस का मानना है कि ‘सीता रामम’ फेम मृणाल ठाकुर ने श्रुति हासन को रिप्लेस कर दिया है. अगर ये सच है, तो ये फिल्म और भी एक्साइटिंग हो जाएगी.

डकैत के बारे में खास बातें

यह फिल्म एक इंटेंस पैन-इंडिया एक्शन ड्रामा है, जो 2025 में रिलीज होगी. फिल्म के डायरेक्टर शनैल देउ हैं और इसे सुप्रिया यारलगड्डा प्रोड्यूस कर रही हैं. म्यूजिक कंपोजर भीम्स सिसिरोलियो ने फिल्म के थ्रिलिंग मूड को कैप्चर करने का काम किया है.

फैंस के लिए सवाल

क्या मृणाल ठाकुर की एंट्री श्रुति हासन की जगह लेगी? या मेकर्स ने कुछ और बड़ा सरप्राइज प्लान किया है? आपकी क्या राय है?

Also Read: Pushpa 2 बनी कोविड के बाद की तीसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म, जानें कौन सी हैं बाकी दो

Also Read: Mismatched Season 3 Ending Explained: क्या रोहित सराफ और प्राजक्ता कोली की जोड़ी आखिरकार साथ हुई, जानें सारे अपडेट्स



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular