Monday, October 21, 2024
HomeEntertainmentMovies with Happy Endings: बॉलीवुड की इन फिल्मों की एंडिंग देख खिल...

Movies with Happy Endings: बॉलीवुड की इन फिल्मों की एंडिंग देख खिल उठेंगे आप, वीकेंड पर फैमिली के साथ करें एंजॉय

Movies with Happy Endings: हम जब भी कोई रोमांटिक या इमोशनल फिल्म देखते हैं तो उम्मीद करते हैं कि फिल्म के अंत में हीरो या हीरोइन का दिल न टूटे और एक हैप्पी एंडिंग हो जाए. क्योंकि फिल्में हमारी जिंदगी पर इतना गहरा प्रभाव डालती हैं कि फिल्म के हर किरदार को हम अपना मानकर चलते हैं. जैसे अगर हीरोइन रोती है तो हमारी भी आंखे नम हो जाती हैं. हीरो एक्शन करता है तो हम भी विलेन को अपना दुश्मन समझकर हीरो के जीतने की उम्मीद करने लगते हैं. ऐसे में अगर आपको भी फिल्मों के आखिर में हैप्पी एंडिंग पसंद है तो आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी बेहतरीन फिल्मों के नाम बताएंगे, जिन्हें देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.

दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे (1995)

आदित्य चोपड़ा की साल 1995 की सबसे कमाई वाली फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ को शाहरुख खान के फैंस आज भी बड़े चाव से देखते हैं. जब आखिर में अमरीश पुरी काजोल को बोलते हैं कि जा सिमरन जा जिले अपनी जिंदगी तो ऐसी खुशी होती है जैसे फिल्म में नहीं असल जिंदगी में आपको आजादी मिली हो. फिल्म में शाहरुख खान और काजोल की लव स्टोरी दिखाई गई है.

Also Read: OTT Releases This week: इस वीकेंड एक मिनट नहीं होंगे बोर… रिलीज हुई है 5 नई फिल्में और वेब सीरीज

Also Read: OTT Release: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इस हफ्ते लगने जा रहा है कॉमेडी का जबरदस्त तड़का, आ रही हैं ये 7 फिल्में-सीरीज

कुछ कुछ होता है (1998)

करण जौहर की निर्देशित साल 1998 की रोमांटिक- कॉमेडी फिल्म कुछ कुछ होता है हम दोस्ती, प्यार और परिवार सबके मायने बखूबी समझाती है. फिल्म में शाहरुख खान, और काजोल लीड रोल में हैं. वहीं, सलमान खान के कैमियो रोल ने फिल्म में जान डाल दी. सलमान खान फिल्म में काजोल के मंगेतर का किरदार निभाते नजर आए हैं.

कभी खुशी कभी गम (2001)

करण जौहर की निर्देशित साल 2001 की शाहरुख खान और काजोल की रोमांटिक फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ पूरी अपनी टाइटल जैसी है. फिल्म में आपको जहां शाहरुख खान-काजोल और ऋतिक रोशन-करीना कपूर की प्यारी सी केमिस्ट्री आपको खुश करती है. वहीं, फिल्म में अमिताभ बच्चन का सख्त किरदार आपको मायूस भी करता है. लेकिन फिल्म की एंडिंग में आपको सब एक हैप्पी फैमिली के रूप में नजर आएंगे.

3 इडियट्स (2009)

राजू, फरहान और रैंचो की फिल्म 3 इडियट्स दोस्ती, प्यार और करियर को बेहतरीन तरीके से दर्शाती है. फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है. इस फिल्म के लीड रोल में आमिर खान, आर माधवन और शर्मन जोशी हैं. फिल्म की शुरुआत जितनी मजेदार है उतनी ही बेहतरीन इसकी एंडिंग. अकाहिर में फरहान और राजू को को अपना दोस्त रैंचो मिल जाता है और पिया को उसका प्यार.

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (2011)

जोया अख्तर की निर्देशित साल 2011 की फिल्म जिदंगी ना मिलेगी दोबारा हम जिंदगी के कई अच्छे लेसन देती है. यह फिल्म सिखाती है कि जिदंगी 4 दिन की है, तो कल में नहीं आज में जीना सीखो. फिल्म के अंत में अर्जुन-लैला की शादी हो जाती है. इमरान और नूरिया एक हो जाते हैं. वहीं, कबीर नताशा को सच बोलकर खुशी से अलग हो जाता है. और नताशा अपनी जिंदगी में किसी और के साथ आगे बढ़ जाती है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular