Thursday, December 19, 2024
HomeBusinessPaytm से नहीं अब Zomato के डिस्ट्रिक्ट ऐप से बुक होगा फिल्मों...

Paytm से नहीं अब Zomato के डिस्ट्रिक्ट ऐप से बुक होगा फिल्मों का टिकट

Zomato News: मोबाइल ऐप के जरिए फिल्मों के टिकट बुक कराने वालों के लिए जरूरी खबर है और वह यह है कि वे अब पेटीएम के ऐप के जरिए फिल्म के टिकट बुक नहीं करा सकेंगे. इसका कारण यह है कि पेटीएम ब्रांड का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) ने अपने फिल्म टिकट के कारोबार को जोमैटों के हाथों बेच दिया है. इसके बाद अब जोमैटो फिल्मों का ऑनलाइन टिकट बुक कराने के लिए डिस्ट्रिक्ट नामक ऐप लाने जा रही है. जो लोग अभी तक पेटीएम के मोबाइल ऐप से फिल्मों के टिकट बुक कराते थे, जोमैटो उन्हें डिस्ट्रिक्ट ऐप के जरिए यह सेवा प्रदान करेगी.

पेटीएम ने जोमैटो के हाथों बेचा फिल्म टिकटों का कारोबार

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पेटीएम ब्रांड का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) ने बुधवार 21 अगस्त 2024 को अपने फिल्म टिकट के कारोबार 2,048 करोड़ रुपये में जोमैटो के हाथों बेचपे का ऐलान किया है. मनोरंजन टिकट कारोबार में फिल्मों के अलावा खेल आयोजनों और संगीत समारोहों के टिकट भी शामिल हैं. दोनों कंपनियों के निदेशक मंडल ने पूरी तरह नकदी में होने वाले इस सौदे को अपनी मंजूरी दे दी है.

सौदा पूरा होने के बाद डिस्ट्रिक्ट ऐप लॉन्च करेगी जोमैटो

ओसीएल और जोमैटो के बीच हुए समझौते के तहत ओसीएल का मनोरंजन टिकट कारोबार उसकी पूर्ण-स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों ऑर्बजेन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (ओटीपीएल) और वेस्टलैंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (डब्ल्यूईपीएल) को हस्तांतरित किया जाएगा. इसके बाद इन सहयोगी कंपनियों में 100 फीसदी हिस्सेदारी जोमैटो को बेच दी जाएगी. सौदा पूरा होने के बाद जोमैटो अपने मनोरंजन टिकट कारोबार के लिए ‘डिस्ट्रिक्ट’ नाम से एक नए ऐप का संचालन करेगी.

अभी एक साल तक पेटीएम के ऐप से ही बुक होगा फिल्म का टिकट

ओसीएल की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि इस कारोबार की जोमैटो को बिक्री होने के बावजूद अगले 12 महीनों के संक्रमण काल में ये टिकट पेटीएम के ऐप पर ही बुक किए जा सकेंगे. ओसीएल ने जोमैटो के साथ पक्का समझौता करने की सूचना देते हुए कहा कि इस सौदे का मूल्य 2,048 करोड़ रुपये होगा. इस सौदे के तहत जोमैटो फिल्म टिकट कारोबार में लगी ओटीपीएल का 1,264.6 करोड़ रुपये में पूर्ण अधिग्रहण करेगी, जबकि समारोह आयोजन में लगी वेस्टलैंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को 783.8 करोड़ रुपये में खरीदेगी. ओसीएल ने कहा कि इस सौदे में मनोरंजन टिकट कारोबार के लगभग 280 मौजूदा कर्मचारी भी शामिल होंगे.

फिल्म टिकट बुकिंग कारोबार में कदम रखेगी जोमैटो

इस सौदे के बाद जोमैटो के कारोबार का दायरा बढ़ जाएगा. अभी तक जोमैटो खानपान के उत्पादों की आपूर्ति से जुड़ा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मुहैया कराती है, लेकिन अब उसके पास शो टिकटों की बुकिंग का कारोबार भी आ जाएगा. पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा कि इस कदम से हम अपने मुख्य क्षेत्रों में दीर्घकालिक विकास और सभी हितधारकों के लिए मूल्य सृजन पर ध्यान दे सकेंगे. वहीं, जोमैटो के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल ने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा कि प्रस्तावित अधिग्रहण के बाद हम अपने ग्राहकों को नई सुविधाएं मसलन फिल्म और खेल से जुड़े टिकट की बुकिंग की पेशकश कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें: सोने का जारी हो गया ताजा भाव, चांदी की कीमत में आई गिरावट


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular