अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: ज्योतिष शास्त्र में शनि को “न्याय का देवता”माना है.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनि मनुष्य के कर्मों के हिसाब से उसका फल देते हैं .इसलिए शनि देव को दंडाधिकारी भी कहा जाता है .जून के महीने में शनि अपना नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं . वे गुरु के नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. जिसका सीधा असर 12 राशियों पर पड़ेगा. ज्योतिष गणना के मुताबिक शनि का नक्षत्र परिवर्तन 3 राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ होगा. उनके जीवन में धन, दौलत की बरसात होगी.
काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि 2 जून 2024 को शनि शाम 6 बजकर 42 मिनट पर पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. पूर्वा भाद्रपद देव गुरु बृहस्पति का नक्षत्र है .ऐसे में शनि और गुरु के नक्षत्र की युति तुला, धनु और मीन राशि के लोगों को खूब फायदा पहुंचाएंगी. आइये जानते हैं इसके बारे में…
तुला राशि : शनि का नक्षत्र परिवर्तन तुला राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ होगा. तुला राशि के जातकों के पुराने रुके धन वापस मिलेंगे और इस दौरान लोग प्रॉपटी भी खरीद सकते हैं .इसके अलावा धन लाभ का भी योग बना हुआ है.
धनु राशि : धनु राशि के जातकों को शनि और गुरु की युति शिक्षा और ज्ञान के क्षेत्र में सफलता दिलाएगी. यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हो रहे है तो आपको उसमें सफलता मिल सकती है. इसके अलावा धन लाभ का भी शुभ योग है.
मीन राशि : मीन राशि के जातक नए व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं . इसके अलावा यदि आपका आयात-निर्यात का बिजनेज है तो उसमें भी आपका अच्छा फायदा मिलेगा. कुल मिलाकर शनि आपको धन का लाभ देंगे.
Tags: Astrology, Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 07:43 IST