हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र को अत्यधिक महत्व दिया गया है.जिन्हें आजमाने से आपके घर और जीवन में सकारात्मकता आती है.
Vastu Tips of The Year 2024 : हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र को अत्यधिक महत्व दिया गया है और इसके उपाय कुछ इस तरह के हैं जिन्हें आजमाने से आपके घर और जीवन में सकारात्मकता आती है. आज के इस आर्टिकल में हम बात कर रहे हैं कुछ ऐसे वास्तु उपायों की जो साल 2024 में काफी चर्चा में रहे. लोगों ने इन्हें आजमाया और इनके परिणाम में सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव किया. इन उपायों को आपको भी जानना चाहिए. कौनसे हैं वे उपाय आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
1. स्टडी रूम के लिए वास्तु टिप्स
यदि आप अपने घर में बच्चों की पढ़ाई के लिए स्टडी रूम बनवा रहे हैं तो इसके लिए सही दिशा का ध्यान रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार स्टडी रूम के लिए उत्तर-पूर्व, उत्तर या पूर्व दिशा सबसे उत्तम दिशा मानी गई है. इससे सकारात्मक ऊर्जा मिलने के साथ ही बच्चों के मानसिक विकास में सहायता मिलती है.
यह भी पढ़ें – घर के मंदिर में एक से अधिक भगवान रखें या नहीं? जानें क्या कहते हैं प्रेमानंद जी महाराज और धार्मिक नियम
ईशान कोण में किन चीजों को रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कुछ चीजों को रखने के लिए सबसे अच्छी दिशा ईशान कोण होती है. इसे उत्तर-पूर्व दिशा भी कहा जाता है. माना जाता है कि इस दिशा में भगवान शिव का निवास होता है. इसलिए इस दिशा में मंदिर भी बनाया जाता है. लेकिन, ध्यान रखने योग्य बात यह कि कभी भूल से भी इस दिशा में जूते-चप्पल, कूड़ा-कचरा, या वॉशरूम अथवा भारी सामग्री नहीं रखना चाहिए. इससे आपको विपरीत परिणाम मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें – क्या डूबते सूरज को अर्घ्य दे सकते हैं? शाम को जल चढ़ाना शुभ या अशुभ, जानें क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र
घर में आक का पौधा लगाना शुभ या अशुभ
वास्तु शास्त्र के उपायों और नियमों में से एक है पौधों की सही दिशा या किस पौध को लगाएं. इनमें से आक के पौधे की बात करें तो यह यदि घर में लगाया जाए तो आपको कई तरह से लाभांवित करता है. इसे शुभ माना गया है और पौधा ऊर्जा के स्तर को संतुलित करने में मददगार साबित होता है. लेकिन, ध्यान रखें कि इस पौधे को उत्तर-पूर्व दिशा में लगाएं. इससे आपके घर में सुख-शांति का माहौल बनता है और समृद्धि आती है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 13:24 IST