Saturday, November 16, 2024
HomeHealthKaithal News : कैथल में 16 जगहों पर मिला मच्छरों का लारवा,...

Kaithal News : कैथल में 16 जगहों पर मिला मच्छरों का लारवा, 18 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की भी होगी जांच

Kaithal News : हरियाणा, कैथल. हरियाणा के कैथल में मानसून के सीजन में बढ़ते डेंगू मलेरिया और मच्छर जनित बीमारियों और वायरल के चलते, स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने बीते मंगलवार जिले भर के 8892 घरों और दुकानों समेत हर जगह डेंगू के मच्छर के लार्वा की जांच कराई.

इस जांच के बाद अलग-अलग टीमों को 16 जगह पर मच्छरों का लार्वा मिला. जांच की पुष्टि होने के बाद सभी संबंधित लोगों को नोटिस दिया गया वह सफाई को लेकर जागरूक किया गया. इसी के साथ 18 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर डेंगू की जांच लैब में भेजा गया.

Kaithal News : कैथल में डेंगू का कहर

कैथल में देंगे मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अभी तक 2090 संदिग्ध मरीजों के डेंगू के सैंपल लिए गए हैं 1969 जगह पर डेंगू के मच्छर का लारवा मिला है, इसके बाद सभी को नोटिस भेज दिया गया है.

Kaithal News : स्वास्थ्य विभाग के विशेष निर्देश

  • स्वास्थ्य विभाग नेहा रविवार को ड्राई डे के तौर पर बनाने की एडवाइजरी जारी करदी है.
  • जिले भर में हेल्थ डिपार्टमेंट की 238 रैपिड रिस्पांस टीमें फील्ड में कार्यरत है.
  • जिले भर में ग्रामीण व शहरी इलाकों में लोगों की जांच में सामने आया है कि 69852 लोगों को बुखार की शिकायत है और उनके ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular