Sunday, November 17, 2024
HomeHealthMosquito Bites: बच्चों को मच्छरों से कैसे बचाएं जानिए आसान टिप्स

Mosquito Bites: बच्चों को मच्छरों से कैसे बचाएं जानिए आसान टिप्स

Mosquito Bites: बारिश के कारण मच्छरों का भी कहर जारी है. इन दिनों जगह-जगह पर खूब बारिश का पानी लगा हुआ है जिसमें मच्छरों का पनपना जाहिर सी बात है. मच्छरों के बढ़ने से डेंगू और चिकनगुनिया जैसे बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. बच्चों में सबसे अधिक डेंगू का खतरा रहता है. चलिए जानते हैं बच्चों को मच्छरों के काटने से कैसे बचाएं…

घर में लगाएं मस्कीटो रेप्लेंट पौधे

अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चों को मच्छर न काटे तो इसके लिए अपने घर में मस्कीटो रेप्लेंट पौधों को लगाएं. आप चाहे तो अपने घर में मैरीगोल्ड, लेमनग्रोस, पेपरमिंट आदि पौधों को लगा सकते हैं इससे भी मच्छर नहीं काटते हैं.

बच्चे को पहनाएं फुल स्लीव्स कपड़ा

बारिश में मच्छरों का प्रकोप सबसे अधिक होता है. खासतौर से बच्चों को सबसे अधिक मच्छर काटते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चों को मच्छर न काटे तो इसके लिए उन्हें फुल स्लीव्स का कपड़ा पहनाए. ताकि उन्हें मच्छरों के काटने का जोखिम कम बना रहे.

Also Read: आंखों की रोशनी तेजी से बढ़ाने के लिए पिएं ये 3 ड्रिंक

Also Read: चूना खाने के ये हैं 5 सबसे बड़े अद्भुत फायदे

बच्चों को लगाएं मस्कीटो रेप्लेंट

बच्चों को मच्छरों से बचाना सबसे जरूरी होता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं को बच्चों को मच्छर से बचाना है तो उनके बॉडी में शाम के समय में रेप्लेंट क्रीम लगाए. इससे बच्चों को मच्छर नहीं काटेंगे.

बच्चों को मच्छरदानी में सुलाएं

बच्चों को मच्छर से बचना है तो रात में मच्छरदानी लगाएं. क्योंकि रात को सोते समय काफी ज्यादा मच्छर काटते हैं. ऐसे में अगर आप मस्कीटो नेट यानी मच्छरदानी लगाते हैं तो बच्चे को मच्छर नहीं काटेगा .

The post Mosquito Bites: बच्चों को मच्छरों से कैसे बचाएं जानिए आसान टिप्स appeared first on Prabhat Khabar.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular