Moles On Face Reveal About your Behavior: ‘तेरे चेहरे पे जो काला तिल है, वहीं मेरा दिल है…’ चेहरे पर नजर आने वाले तिल पर शायरों से लेकर लेखकों तक ने बहुत कुछ कहा है. लेकिन लेखकों की छोड़िए, अगर आप खुद शादी के लिए लड़की देख रहे हैं, तो इन गानों में मत फंसिएगा. अगर आप की होने वाली दुल्हन के नाक की सीधी तरफ तिल है, तो समझ लीजिए आपकी किस्मत के ताले खुल जाएंगे. वहीं अगर नाक के बीचों बीच तिल है तो आपकी पार्टनर काफी गुस्से वाली हो सकती है. माथे का तिल बताता है कि ये लड़की बेहद सौम्य स्वभाव की है. दरअसल चेहरे पर नजर आने वाले ये तिल सिर्फ ब्यूटी स्पॉट नहीं हैं. बल्कि ये आपके पार्टनर के बारे में कई राज खोल सकता है. आइए जानते हैं एस्ट्रोलॉजर अरुण पंडित से कि आपके चेहरे पर नजर आने वाले इन तिलों का मतलब क्या है.
सामुद्रिक शास्त्र में चेहरे पर नजर आने वाले इन तिलों के बारे में विस्तार से बताया है. आपके शरीर के अलग-अलग अंगों पर ये तिल होते हैं और किस अंग पर ये तिल है, वो काफी जानकारी देता है. चेहरे पर नजर आने वाले इन तिलों के बारे में एस्ट्रोलॉजर अरुण पंडित ने अपने यूट्यूब वीडियो में शेयर की है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
माथे पर तिल
अगर आपके माथे पर बीचों-बीच तिल है, तो ऐसे इंसान बड़े सरल और सौम्य किस्म का व्यक्ति होगा. ये मेहनती भी होगा और होशियार भी. वहीं अगर आपके माथे पर राइट साइड में तिल है तो ऐसा व्यक्ति आपको मनी-माइंडेड मिलेगा. यानी ये हमेशा पैसा कमाने के बारे में सोचता है. हर काम से पहले ये प्रोफिट की बात करेगा. वहीं अगर ये तिल आपके सिर के बायीं तरफ है यानी आपके माथे के लेफ्ट साइड में तिल है तो ऐसा व्यक्ति आपको खुद पर फोकस करने वाला मिलेगा. ये हमेशा अपने बारे में पहले सोचेगा. ऐसे लोगों का एक ही सिद्धांत होता है, ‘अपना काम बनता, भाड़ में जाएं जनता.’
भौं के पास तिल
अगर दोनों आईब्रॉ के बीच में तिल है तो ऐसा व्यक्ति पैदाइशी लीडर होता है. अगर आपकी भौं के लेफ्ट साइड में तिल है तो ऐसे व्यक्ति आपको थोड़े वहमी मिलेंगे. ये हर चीज को शक की निगाह से देखते हैं. ये जल्दी डर और घबरा जाते हैं. वहीं अगर आपकी राइट आईब्रॉ के बिलकुल कोने में तिल है तो ऐसे लोगों की शादीशुदा जिंदगी बहुत अच्छी होती है. इन्हें संतान का, पति का सुख खूब मिलता है.
आंख में तिल
कुछ लोगों के आंख में भी तिल होता है. अगर आपकी सीधी आंख के अंदर तिल है तो ये लोग सीधे और मुंह की बात मुंह पर कहने वाले आपको मिलेंगे. ये झूठी बात नहीं करते और सच्चे होते हैं. ये ज्यादा मेन्यूपुलेशन नहीं करते. वहीं अगर आपकी लेफ्ट आंख में तिल है तो ऐसे लोगों का सही नेचर क्या है, ये आपको कभी पता नहीं चल पाएगा. इनके आसपास कोई सफल हो जाए तो ये बहुत जलन रखने लगते हैं. ये मन की बात बहुत खुल कर नहीं बताते हैं. इस व्यक्ति को समझ पाना मुश्किल होता है.
नाक पर तिल
अगर किसी की नाक के बीचों बीच तिल है तो ऐसे लोग बहुत गुस्सैल होते हैं, जल्दी में फैसले लेने वाले होते हैं. डेडलाइन पर काम करने वाले होते हैं. इनकी लाइफ में उतार-चढ़ाव काफी आता है. ये स्थिर नहीं होते. अगर नाक के सीधी तरफ तिल है तो ये लोग कम मेहनत में ज्यादा कमाने वाले होते हैं. वहीं अगर किसी की नाक के लेफ्ट साइड में तिल मिल जाए तो ऐसे लोग ज्यादा मेहनत में कम कमाने वाले होते हैं. अगर नाक के ठीक नीचे तिल मिल जाता है, तो ऐसे लोग अपोजिट सैक्स के प्रति बहुत जल्दी आकर्षित होते हैं.
गालों पर तिल
अगर आपके लेफ्ट गाल पर तिल है, तो ये व्यक्ति कम बोलने वाला है. कम बोलकर अपनी पूरी बात कहने वाला है. ये थोड़े शर्मीले होते हैं. धन खर्च करने वाला होता है, सेविंग कम होती हैं. वहीं सीधे गाल पर अगर तिल है तो ऐसा व्यक्ति तर्क बहुत मांगता है. अगर आपको इन्हें कुछ समझाना है तो आपको तर्क बहुत देना होगा. ये सिर्फ कहने से नहीं मानते हैं.
कान पर तिल
अगर किसी के कानों पर तिल है तो उसका जीवन आपको भौतिक सुखों से पूरा मिलेगा. जैसे उसके पास गाड़ी, बंगला जैसी सभी चीजें होंगी. अगर कान के ऊपर तिल है तो वह बहुत होशियार होगा.
होठ पर तिल
अगर किसी के होठ पर तिल है तो वो खाने का बहुत शौकीन होगा. हो सकता है इस वजह से उन्हें मोटापा भी घेर ले. वहीं अगर होठ पर कहीं भी तिल अगर किसी व्यक्ति के है तो ये एक कॉमन बात है कि इनकी काम इच्छाएं बहुत होती हैं. ये दूसरे जेंडर के प्रति बहुत आकर्षित होते हैं.
ठोड़ी पर तिल
अगर किसी व्यक्ति की चिन पर आपको तिल दिखे तो ऐसा व्यक्ति यात्रा का बहुत शौकीन होता है. इसे नई-नई जगह पर घूमने में और वहां जाने में उसे बहुत मजा आता है.
Tags: Astrology
FIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 06:03 IST