भारतीय तेज गेंदबाज Mohammed Shami के दोस्त उमेश कुमार ने खुलासा किया है कि उनकी अब अलग हो चुकी पत्नी हसीन जहां द्वारा मैच फिक्सिंग का आरोप लगाए जाने के बाद गेंदबाज ने आत्महत्या करने के बारे में सोचा था. तेज गेंदबाज ने यह भी स्वीकार किया कि पत्नी से अलग होने के दौरान वह काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे थे.
Mohammed Shami पर लगा था मैच फिक्सिंग का आरोप
उमेश ने शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर कहा, ‘उस दौरान शमी हर चीज से लड़ रहे थे. वह मेरे साथ मेरे घर में रहते थे. लेकिन जब पाकिस्तान के साथ फिक्सिंग के आरोप सामने आए और उस रात जांच हुई, तो वह टूट गए. उन्होंने कहा कि मैं सब कुछ बर्दाश्त कर सकता हूं लेकिन अपने देश के साथ विश्वासघात करने के आरोपों को नहीं.’
उन्होंने कहा, ‘खबरों में यह भी आया कि वह उस रात कुछ बड़ा करना चाहता था. सुबह करीब 4 बजे मैं पानी पीने के लिए उठा. मैं रसोई की ओर जा रहा था, तभी मैंने देखा कि वह बालकनी में खड़ा था. हम 19वीं मंजिल पर रह रहे थे. मुझे समझ में आ गया कि क्या हुआ. मुझे लगता है कि शमी के करियर की वह रात सबसे लंबी थी.’
Also Read: दिग्गज टेनिस प्लेयर Andy Murray पेरिस ओलंपिक के बाद लेंगे संन्यास
शमी को अंततः सभी गलत कामों से मुक्त कर दिया गया और उमेश ने बताया कि आरोपों की जांच कर रही समिति का परिणाम जानने के बाद यह तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा खुश था. उमेश ने कहा, ‘बाद में एक दिन जब हम बात कर रहे थे, तो उसके फोन पर एक संदेश आया जिसमें कहा गया था कि मामले की जांच कर रही समिति से उसे क्लीन चिट मिल गई है. उस दिन वह शायद उससे ज्यादा खुश था जितना कि विश्व कप जीतने पर होता.’
हाल ही में शमी ने वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया – केवल सात मैच खेलने के बावजूद टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट (24) लिए. तेज गेंदबाज तब से चोट से उबर रहे हैं और तब से किसी भी प्रकार के प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में नहीं खेले हैं, जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 और टी 20 विश्व कप 2024 शामिल हैं.