Thursday, December 12, 2024
HomeSportsMohammed Shami: बल्ले से शमी का तहलका, कर डाली चौके छक्के की...

Mohammed Shami: बल्ले से शमी का तहलका, कर डाली चौके छक्के की बारिश, देखें वीडियो

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी अपनी बॉलिंग के लिए तो मशहूर हैं ही, लेकिन सैयद मुश्ताक अली के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी कर तहलका मचा दिया है. शमी ने बंगाल के लिए खेलते हुए उसके आखिरी ओवर में 18 रन धुन दिए. उनकी पारी की बदौलत चंडीगढ़ के खिलाफ प. बंगाल ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिए. 

आखिरी ओवर में शमी  की धमाकेदार बल्लेबाजी

बंगाल ने 15.1 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए. नवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शमी 20 ओवर तक नाबाद रहे. उन्होंने 17 गेंदों की अपनी पारी में शानदार 32 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए. शमी ने 20वें ओवर में तो तहलका ही मचा दिया. संदीप शर्मा के आखिरी ओवर में उन्होंने दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा. इसके बाद चौथी गेंद पर दो रन लिए. पांचवीं गेंद पर शमी ने फिर एक छक्का उछाल दिया. आखिरी गेंद पर शमी ने फिर चौका लगाया. इस तरह आखिरी ओवर में शमी ने 18 रन बटोरे. उनके इस विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत बंगाल ने 20 ओवर में 159 रन का आंकड़ा छू लिया.

लड़कर हारा चंडीगढ़

इस मुकाबले में चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बंगाल ने ओपनर करण लाल के 33 रन और मध्यक्रम के बल्लेबाजी ऋतिक चटर्जी के 12 गेंदों में 28 रन बनाए और निचले क्रम में प्रदीप्ता प्रामाणिक की 30 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 159 रन बनाए. चंडीगढ़ की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज जगजीत सिंह रहे, उन्होंने 4 विकेट लिए. सांसें रोक देने वाले मुकाबले में बंगाल ने 3 रन से जीत दर्ज की.

160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ ने अंत तक संघर्ष किया. अंतिम 12 गेंद में उसे 23 रन की जरूरत थी. जगजीत सिंह ने शमी की गेंद पर छक्का लगाकर हिसाब बराबर कर दिया. चंडीगढ़ को अंत में 7 गेंदों में 15 रन की जरूरत थी और जगजीत सिंह ने फिर एक चौका लगाया. लेकिन अंतिम ओवर में जगजीत सिंह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए और बंगाल ने यह मुकाबला 3 रन से जीत लिया.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular