Saturday, November 16, 2024
HomeSportsMohammed Shami के समने सर्जरी के बाद BCCI की शर्त, जानें कैसे...

Mohammed Shami के समने सर्जरी के बाद BCCI की शर्त, जानें कैसे होगी टीम में वापसी

Mohammed Shami अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं. भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज ने अब प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. सभी क्रिकेट प्रेमी और खुद शमी भी अब टीम में वापसी के लिए बेताब है. मगर आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये शमी के लिए उतना आसान नहीं रहने वाला है. शमी को टीम में अपनी जगह फिर से बनाने के लिए  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की एक शर्त का सामना करना पड़ेगा. जिसके लिए वह पूरी तरह से तैयार भी नजर आ रहे हैं. जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि शमी ने पिछले साल खेले गए वनडे विश्व कप 2023 के बाद से अब तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है. उन्हें दाईं एड़ी में चोट लगी थी और इसी साल फरवरी 2024 में उनकी सर्जरी भी हुई है. अब वो रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं.

Mohammed Shami को वापसी के लिए खेलना होगा घरेलू क्रिकेट

आपकी जानकारी के लिए बता दें, वापसी को ध्यान में रखते हुए शमी ने गेंदबाजी की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. मगर शमी के पास टीम में वापसी करने के लिए एकमात्र रास्ता घरेलू क्रिकेट ही है. बीसीसीआई की शर्त भी यही है कि शमी भारतीय टीम में आने से पहले कम से कम एक घरेलू मैच जरूर खेलें. बता दें, अगले महीने 5 सितंबर से शुरू होने वाले घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के लिए BCCI ने 4 टीमों का ऐलान कर दिया है. मगर इसमें कही भी मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है. शमी के अलावा इस सूची में विकेटकीपर संजू सैमसन, रिंकू सिंह और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के नाम भी नहीं हैं.

ALSO READ: Delhi Premier League: विकेटकीपिंग छोड़ ऋषभ पंत ने की गेंदबाजी, देखें वीडियो

Mohammed Shami: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलते नजर आ सकते हैं शमी

बता दें, भारतीय टीम को सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज में शमी का खेलना मुश्किल है. हालांकि अक्टूबर में भारतीय टीम अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज खेलेगी. इसमें शमी की वापसी हो सकती है. मगर इससे ठीक पहले रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला जाना है. कयास लगाई जा रही है कि शमी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो शमी अपनी सेवा बंगाल की टीम को देंगे. बंगाल की टीम 11 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश और 18 अक्टूबर को बिहार के खिलाफ शुरुआती दो रणजी मैच खेलेगी, जिसमें से किसी एक मैच में शमी खेल सकते हैं और अपनी फिटनेस साबित कर सकते हैं.

Mohammed Shami: इन खिलाड़ियों पर लागू नहीं होगी बीसीसीआई की शर्त

जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि भारतीय टीम 19 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. ऐसे में सभी कयास लगा रहे हैं कि शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी 2 या एक टेस्ट मैच ही खेल पाएंगे. मगर उनकी वापसी न्यूजीलैंड सीरीज से तय मानी जा रही है. बता दें कि हाल ही में BCCI ने आदेश दिया था कि भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर को घरेलू मैच खेलना भी अनिवार्य है. यदि कोई प्लेयर चोट या किसी अन्य कारण से बाहर होता है, तो उसे भारतीय टीम में वापसी के लिए घरेलू मैच खेलना जरूरी है, जिससे खिलाड़ियों के फॉर्म और फिटनेस को बनाए रखने में मदद मिलेगी. बोर्ड ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को छोड़कर सभी के लिए यह निर्देश दिए हैं.

ALSO READ: Virat Kohli के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे हुए 16 साल, आज ही के दिन किया था डेब्यू



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular