Wednesday, December 18, 2024
HomeEntertainmentजब Natasha पहली बार Hardik के इस हुलिया को देख रह गई...

जब Natasha पहली बार Hardik के इस हुलिया को देख रह गई थी दंग, बोली- अजीब सा आदमी… – Prabhat Khabar

बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अब अलग हो गए हैं. महीनों से उनके अलग होने की खबरें चर्चा में थीं. गुरुवार को हार्दिक और नताशा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से यह घोषणा की.

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक ने 2020 में शादी की थी और उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम अगस्त्य है. उन्होंने 2022 में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से ग्रैंड वेडिंग भी की थी, जिसकी खबरें मीडिया में छाई थीं.

अलग होने की खबरों के बाद, हार्दिक पांड्या का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी पहली मुलाकात का बयान दिया था. क्रिकेट कमेंटेटर हर्ष भोगले के साथ बातचीत में हार्दिक ने बताया कि पहली बार नताशा से मिलने का अनुभव कैसा था.

नताशा-हार्दिक की पहली मुलाकात

हार्दिक पांड्या ने बताया कि एक क्लब में उनकी नजर नताशा पर गई थी. नताशा ने जब हार्दिक को देखा था, तब उन्हें लगा कि वह एक अजीब प्रकार के आदमी हैं, क्योंकि रात के एक बजे क्रिकेटर वहां हैट, चैन और घड़ी पहनकर आये थे. आगे उन्होंने कहा था-तभी मैंने उनसे बातचीत शुरू की, एक-दूसरे को जानने लगे और डेट करने लगे. फिर 31 दिसंबर को हमने सगाई कर ली थी. सिर्फ यही नहीं, जब हार्दिक पांड्या नताशा स्टेनकोविक से पूछने गये कि क्या वह उनकी फैन हैं या फिर उन्हें जानती हैं. तब मॉडल ने कहा था कि वह उन्हें जरा भी आइडिया नहीं है कि वह कौन हैं.

परिवार को नहीं पता थी सगाई की बात

हार्दिक पांड्या ने इंटरव्यू में यह भी रिवील किया था कि उनकी सगाई अचानक हुई थी और इसकी भनक उनके परिवार को भी नहीं थी. क्रिकेटर हार्दिक ने बताया, “मेरे माता-पिता भी नहीं जानते थे कि मैं सगाई करने जा रहा हूं. सगाई से दो दिन पहले, मैंने कृणाल को बताया था. मैंने उससे कहा, मेरे पास पर्याप्त है. मेरी जिंदगी में एक ऐसी इंसान है, जिसमें मैं प्यार करता हूं और मैं पहले से बेहतर हो रहा हूं. उन्होंने मेरा सपोर्ट किया और कहा कि जो करना चाहते हो करो. अलग होने के बाद भी नताशा और हार्दिक अपने बेटे अगस्त्य की साथ में परवरिश करते रहेंगे.”

Entertainment Trending News

Also Read- Hardik and Natasha Love Story: प्यार, सगाई, शादी और अलगाव… ऐसी है हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की 4 साल की लव स्टोरी

Also Read- Hardik-Natasa: जूता चुराई रस्म में 5,00,001 रुपये देने वाले हार्दिक लेने जा रहे हैं तलाक



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular