Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentMilind Gaba Viral Video: पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा का टी-सीरीज के ऑफिस...

Milind Gaba Viral Video: पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा का टी-सीरीज के ऑफिस में हंगामा, फैन्स बोले, क्या यह…

Milind Gaba Viral Video : पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में सिंगर को टी-सीरीज के ऑफिस में हंगामा करते देखा जा सकता है.वीडियो में मिलिंद को शराब के नशे में देखा जा सकता है, वीडियो को देख कर सिंगर के फैन्स काफी शॉक में है और ये वीडियो दर्शकों को हैरान कर रहा है. आइए जानते हैं इस वीडियो के बारे डिटेल में.

 मिलिंद गाबा का वायरल वीडियो

वीडियो में मिलिंद टी-सीरीज के ऑफिस में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे एक मीटिंग करते हुए नजर आ रहे है जिसके लिये वह बातचीत करते नजर आ रहे हैं.वीडियो देखने पर ये पता चलता है कि वह शराब पी रहे हैं और अचानक गुस्से में आकर पास में बैठे आदमी के साथ झगड़ा करने लगते हैं. जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया आते ही तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने इस पर अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया.

Milind gaba

Also read:Kiara Advani Birthday: कभी आलिया के नाम से जानी जाती थी बॉलीवुड की प्रीति, जब फिल्मी पर्दे पर आने के लिए बदल दिया था नाम

Also read:Remembering Mohammed Rafi: 30 साल के करियर में गाए 25 हजार से भी ज़्यादा गाने

फैन्स का रिएक्शन

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फैन्स ने मिलिंद गाबाकी वीडियो पर खुल के रियेक्ट किया है. लोगों का मानना है कि इस तरह का बिहेवियर एक सिंगर या किसी भी पब्लिक फिगर के लिये अनप्रोफेशनल है. कुछ लोग इस वीडियो को पब्लिसिटी स्टंट भी बता रहे हैं, और लिख रहे है कि ये नये गाने की प्रमोशन के लिए एक पब्लिसिटी स्टंट है.

मिलिंद गाबा का करियर

मिलिंद गाबा ने अपने करियर में कई हिट गानों का हिस्सा रहें है. जिनमें ‘जिंदगी दी पौड़ी’ और ‘शादी करके फंस गया’ शामिल हैं. उनकी आवाज और रैपिंग स्टाइल फैन्स के बीच बहुत पसंद किए जाते हैं. लेकिन इस वायरल वीडियो ने फेमस सिंगर की इमेज पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

क्या वीडियो में मिलिंद है

सिंगर मिलिंद गाबा को इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है वीडियो में दिख रहा है कि वह टी-सीरीज के ऑफिस में एक मीटिंग के लिए बैठे है.लेकिन फिर वह अचानक से उठते है और बगल मी बैठे आदमी से लड़ाई करने लगते है. इस इंसिडेंट के बाद सोशल मीडिया पर लोग मिलिंद गाबा को गुस्से पर काबु रखनें की सलाह दे रहे है.

क्या वीडियो है पब्लिसिटी स्टंट या सच?

इस वायरल वीडियो के बारे में लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहें है. कुछ लोगों लिख रहे है कि यह वीडियो एक पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है, सिंगर का नया गाना प्रमोट करने के लिए. हालांकि, अभी तक मिलिंद गाबा की तरफ से इस वीडियो पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.

ऑफिशियल बयान का इंतजार

सिंगर के चाहने वाले अब उनकी ऑफिशियल स्टेटमेंट का वेट के रहे है ताकि वीडियो की सचाई का पता चल सके. उन्हें उम्मीद है कि सिंगर इस मामले पर जल्द ही कुछ कहेंगे और यें क्लियर करेंगे कि इस वीडियो के पीछे काई सच क्या है.

Also read:Viduthalai : विजय सेतुपति की अदाकारी और एक अनोखी फिल्म जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी

Entertainment Trending Videos



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular