Mike Tyson vs Jake Paul: माइक टायसन मुक्केबाजी से साल 2005 में रिटायर हो गए थे. लेकिन वे 19 साल बाद फिर रिंग में उतरे. टेक्सास के एटी एंड टी स्टेडियम में 58 साल के टायसन 27 साल के जेक पॉल का मुकाबला हुआ. माइक टायसन ने 2005 में केविन मेकब्राइड से हारने के बाद प्रोफेशनल मुक्केबाजी से संन्यास ले लिया था. हालांकि टायसन ने 2020 में भी रॉय जोंस जूनियर के खिलाफ आखिरी फाइट लड़ी थी. लेकिन उसका ज्यादा प्रचार नहीं हो पाया था. कोरोना के साए में हुए उस मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया था.
टेक्सास में 15 नवंबर 2024 की रात एटी एंड टी स्टेडियम में माइक टायसन और जेक पॉल के बीच मुकाबला हुआ. पहले दो राउंड तक माइक ने फाइट में बढ़त बनाते हुए जेक पॉल को डरा दिया. लेकिन उम्र के फासले ने जेक का साथ दिया. तीसरे राउंड के बाद जेक पॉल ने माइक टायसन पर एक के बाद एक कई पंच किए. 2-2 मिनट के 8 राउंड की फाइट में जेक पॉल जजों की एक राय से विजेता घोषित किए गए. एक जज ने 80-72 का स्कोर दिया जबकि दो अन्य जजों ने 79-73 का स्कोर दिया. मैच के बाद जेक ने माइक टायसन के सामने झुककर उनका सम्मान किया. आप वीडियो में देख सकते हैं, कि माइक ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके.
इस फाइट का प्रसारण नेटफ्लिक्स पर किया गया. हालांकि यूजर्स की संख्या बढ़ जाने की वजह से नेटफ्लिक्स काफी समय तक डाउन रहा. भारतीय समयानुसार यह फाइट 16 नवंबर की सुबह 9.30 बजे शुरु हुई. इस फाइट के लिए माइक टायसन को 20 मिलियन डॉलर यानी 1 अरब 68 लाख रुपए मिलेंगे तो वहीं जेक को 4 अरब 26 करोड़ रुपये मिलेंगे. मैच के बाद माइक से जब यह पूछा गया कि क्या यह उनकी आखिरी फाइट थी, तो माइक ने कहा कि नहीं मैं ऐसा बिल्कुल नहीं सोचता, शायद अगली फाइट जेक पॉल के भाई लोगन पॉल से होगी.