Microsoft: दुनिया की दिग्गज सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर (Microsoft Server) शुक्रवार 19 जुलाई 2024 को ठप हो गया. इसकी वजह से अमेरिका से ऑस्ट्रेलिया तक समेत पूरी दुनिया में विमान, रेल और बैंकिंग सेवाएं बाधित हो गई हैं. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप हो जाने की वजह से दुनिया की कई एयरलाइन्स कंपनियों की फ्लाइट उड़ान नहीं भर पा रही हैं. आलम यह है कि रेल-विमान से यात्रा करने के लिए टिकटों की बुकिंग भी नहीं हो पा रही हैं. भारत में भी बड़े पैमाने पर इसका प्रभाव दिखाई दे रहा है. भारत की एयरलाइन्स कंपनियों की ओर से तकनीकी खराबी की खबर दी जा रही है. स्पाइसजेट, इंडिगो और अकासा एयरलाइन्स ने माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप होने की वजह से तकनीकी खराबी आने की जानकारी दे रही हैं.
दिल्ली, मुंबई, बर्लिन और सिडनी एयरपोर्ट पर कामकाज बंद
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) का सर्वर ठप होने का असर विमान सेवाओं के अलावा रेल सेवाएं, बैंकों के कामकाज और शेयर बाजारों के कारोबार पर बड़े पैमाने पर पड़ रहा है. एयरपोर्ट पर भी कामकाज बाधित है. दिल्ली, मुंबई, बर्लिन और सिडनी एयरपोर्ट पर काम प्रभावित है. अमेरिका फ्रंटियर एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा है कि माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में आई खराबी की वजह से 131 फ्लाइट रद्द कर दी गई है. यूनाइडेट और अमेरिकी एयरलाइंस की उड़ानें रोकी गईं. भारत समेत दुनियाभर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है.
एयरपोर्ट पर बुकिंग और चेक-इन सेवाएं ठप
भारत में प्राइवेट एयरलाइन्स कंपनी स्पाइसजेट की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि हम फिलहाल अपने सर्विस प्रोवाइडर के साथ तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. इससे बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग कार्यक्षमताओं सहित ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. इसके कारण हमने हवाई अड्डों पर मैन्युअल चेक-इन और बोर्डिंग प्रोसेस सक्रिय कर दी हैं.
दुनियाभर में अफरा-तफरी का माहौल
मीडिया की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आए तकनीकी खराबी की वजह से ब्रिटिश रेलवे ने अपनी सभी प्रकार की सर्विसेज को बंद कर दिया है. दिल्ली एयरपोर्ट पर ऑनलाइन सेवाएं ठप हो गई हैं. सर्वर में गड़बड़ी की वजह से सेवाएं प्रभावित हुई हैं. डेनमार्क में फायर अलार्म काम नहीं कर रहा है. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में गड़बड़ी के बाद ऑस्ट्रेलिया में इमरजेंसी बैठक हो रही है. ऑस्ट्रेलिया पेमेंट सेवा पर इस गड़बड़ी का असर हुआ है. अमेरिका में 911 सर्विस काम नहीं कर रहा है. अमेरिका में फिलहाल पुलिस को कॉल नहीं कर सकता. दुबई एयरपोर्ट पर भी इस गड़बड़ी का असर हुआ है. हैदराबाद से कोलकाता जा रहे यात्री को मैन्यूअली टिकट जारी किया गया.
ये भी पढ़ें: Air India: रूस में फंसे यात्रियों को लाने के लिए रिलीफ फ्लाइट भेजेगी एयर इंडिया
क्या कहती है माइक्रोसॉफ्ट
सर्वर में तकनीकी खराबी की खबर सामने आने के बाद सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की ओर से बयान जारी किया गया है. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि हम सेवाओं में लगातार सुधार कर रहे हैं. हम इस मुद्दे से अवगत हैं. हमने कई टीमों को लगाया है. हम इसके कारणों का पता लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: किसके नाम है हार्दिक पांड्या की संपत्ति, कहां-कहां से होती है कमाई