Wednesday, December 18, 2024
HomeSportsMI vs LSG, IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी...

MI vs LSG, IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला, देखें प्लेइंग XI

MI vs LSG, IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर आईपीएल 2024 के मुकाबले में पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी करनी होगी. लखनऊ के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. इस मुकाबले को जीतने के बाद लखनऊ की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रहेगी. वहीं, मुंबई का यह आखिरी मुकाबला है, जिसे जीतकर वह इस सीजन से विदा लेना चाहेगी. मुंबई पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ अगर यह मुकाबला जीतती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे, फिर सारा मामला नेट रन रेट का हो जाएगा. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे हैं. इन दोनों टीमों को आपस में ही आखिरी मुकाबला खेलना है. जो भी जीतेगा वही रेस में आगे जाएगा.

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन) : ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, रोमारियो शेफर्ड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा.
इंपैक्ट प्लेयर : रोहित शर्मा, टिम डेविड, शम्स मुलानी, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय.
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन) : केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान.
इंपैक्ट प्लेयर : नवीन-उल-हक, एश्टन टर्नर, मणिमारन सिद्धार्थ, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम.

IPL Playoffs : आईपीएल प्लेऑफ की जंग का फैसला CSK vs RCB की मैच में, जानें धोनी क्या कर सकते हैं कमाल

IPL 2024 : क्या धोनी खेल रहे हैं अपना अंतिम आईपीएल, राॅबिन उथप्पा ने इस सवाल का दिया जवाब

कप्तानों ने कही यह बात

टॉस जीतने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. वानखेड़े में पीछा करना बेहतर है. शाम को यह और भी अच्छा हो जाता है. हम जानते हैं कि हम कहां खड़े हैं. हम सीजन का अंत अच्छा क्रिकेट खेलकर औ जीतकर करना पसंद करेंगे. यह हमें खुद को अभिव्यक्त करने की अधिक स्वतंत्रता देगा. केएल राहुल ने कहा कि क्विंटन डिकॉक चूक गए है. उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल आए हैं. मैट हेनरी भी आए हैं. ये बड़े बदलाव हैं. जाहिर तौर पर निराश हूं. हमने सीजन में अच्छी शुरुआत की. कुछ सप्ताह पहले हम शीर्ष चार में थे. लेकिन टूर्नामेंट ऐसा ही है. आज बाहर आकर अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने और दर्शकों का मनोरंजन करने का अवसर है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular