बुध सिंह में 19 जुलाई 2024, दिन शुक्रवार को 08:48 पी एम बजे गोचर करेगा.बुध के सिंह राशि में परिवर्तन का असर मेष राशि वालों पर भी होगा.
Mercury Transit Into Leo : ग्रहों की चाल बदलती रहती है और ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के किसी दूसरी राशि में प्रवेश करने को बड़ा महत्व दिया गया है. ऐसा कहा जाता है कि ग्रहों के राशि बदलने पर पूरे 12 राशि वालों पर इसका असर देखने को मिलता है. कई राशि वाले लोगों को इसका फायदा मिलता है. वहीं कई राशि वाले लोगों को नुकसान भी उठाना पड़ता है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जल्द ही बुध ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करने वाला है. बता दें कि, बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है और यह बुद्धि, विवेक, व्यापार, वाणी, संवाद, तर्क, सुख-समृद्धि का कारक माना जाता है. ऐसे में इसके राशि परिवर्तन पर कई राशि वाले लोगों की किस्मत चमकने वाली है. कौन सी हैं वो लकी राशियां आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
कब करेगा राशि परिवर्तन
ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध ग्रह को बुद्धि, विवेक, व्यापार, वाणी, संवाद, तर्क, सुख-समृद्धि का कारक माना जाता है. यह ग्रह सिंह में 19 जुलाई 2024, दिन शुक्रवार को 08:48 पी एम बजे गोचर करेगा.
यह भी पढ़ें – 1500 साल पुराना अनोखा मंदिर, जहां भगवान कृष्ण हो जाते हैं दुबले! पढ़ें मछुआरे की रोचक कहानी
1. मेष राशि
बुध के सिंह राशि में परिवर्तन का असर मेष राशि वालों पर भी होगा. यदि आपके लंबे समय से कोई काम रुके हुए हैं या बाधा आ रही है तो वे अब पूरे होंगे. इसके अलावा नौकरीपेशा लोगों की उन्नति भी इस समय में मिल सकती है. आपका पद और सैलरी बढ़ सकती है. वहीं यदि आप कारोबारी हैं तो आपके कारोबार में लाभ मिल सकता है. जिससे आपकी आर्थिक समस्याएं दूर होंगी.
2. सिंह राशि
चूंकि, बुध इसी राशि में प्रवेश करने वाले हैं इसलिए सिंह राशि के जातकों को सबसे ज्यादा फायदा मिल सकता है. आपके जीवन में इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. करियर में कोई बड़ी कामयाबी आ सकती है. यदि आप नौकरी की तलाश में हैं तो इस समय में आपको कोई बड़ा प्रोजेक्ट, इंटरव्यू या फिर अन्य क्षेत्रों में सफलता मिल सकती है. वहीं यदि आप अविवाहित हैं तो साथी की तलाश पूरी हो सकती है.
यह भी पढ़ें – एक्टिंग का है शौक और संगीत की भी रखते हैं परख, कुंडली के ये योग बनाते हैं एक्टर और म्यूजिशियन, ऐसे पहचानें
3. तुला राशि
इस राशि के लोगों के लिए भी बुध का नक्षत्र परिवर्तन लाभकारी हो सकता है. धनलाभ के योग भी बन रहे हैं. आपको पैसा कमाने के नए साधन और नए मौके मिल सकते हैं. इसी के साथ पैसा बचत करने में आपको मदद मिलेगी. यदि इस समय में आप कोई बड़ा फैसला लेते हैं तो आपके लिए लाभकारी होगा. वहीं रिश्तों में मधुरता आएगी और पार्टनर के साथ समय बीतेगा.
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 18:29 IST